Stock Of The Day: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लगातार चौथे दिन ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. बाजार में आज 24 अप्रैल को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. क्योंकि नतीजों का सीजन चल रहा है. अनिल सिंघवी ने खराब नतीजों वाले 2 शेयर को बिकवाली के लिए पिक किया है.   

फोकस में टाटा ग्रुप का शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से Tata Consumer Fut को बिकवाली के लिए पिक किया है. शेयर को 1188 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर पर 1155, 1145 और 1135 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि Q4 में नतीजे मिलेजुले रहे. आय अनुमान से कम रहा, जोकि निगेटिव है. भारत में कारोबार अंडरपरफॉर्म कर रहा. 

खराब नतीजों से टूटेगा ये शेयर 

अनिल सिंघवी ने बिकवाली के लिए ICICI Pru Fut को पिक किया है. शेयर को 600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर पर 580 और 570 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. शेयर में कमजोर नतीजों का असर दिखेगा. उन्होंने कहा कि Q4 में नतीजे सभी पैरामीटर पर कमजोर रहे.