Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. इसकी वजह मिलेजुले ग्लोबल संकेत है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज HDFC Bank के नतीजे तय करेंगे बैंक निफ्टी नया Life High बनाएगा या नहीं. इसलिए निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करने की स्ट्रैटेजी रखने की सलाह है. उन्होंने Vedanta और Capri Global के शेयर पर खरीदारी की सलाह है. 

Capri Global का शेयर खरीदें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Capri Global को खरीदने की राय है. क्योंकि कंपनी को दिसंबर 2023 में IRDAI से कम्पोजिट कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस मिला. इसके तहत लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए लाइसेंस मिला.  कंपनी की डाटा एनालिटिक्स, ब्लॉकचैन और AI को इंश्योरेंस सोलूशन्स को डिलीवर करने में उपयोग करने की योजना है.  

मार्केट गुरु ने कहा कि Capri Global को 803 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. शेयर पर 830, 845 और 860 रुपए का टारगेट है.  शेयर पिछले 5 साल में सबसे तेज ग्रोथ और लगातार ग्रोथ वाली कंपनी है. शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 1000 और 1200 रुपए का है.  

रेटिंग अपग्रेड से दौड़ेगा वेदांता का शेयर 

अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से Vedanta fut को पिक किया है. शेयर को 270 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 280, 288 और 292 रुपए का अपसाइड टारगेट है. दरअसर, S&P ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग Selective Default से अपग्रेड कर 'CCC+ किया है.  कंपनी को 12-15 महीने में कर्ज चुकाने की प्रबल संभावना के चलते रेटिंग अपग्रेड किया है.