बाजार खुलते ही खरीदें ये 2 स्टॉक, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: आज HDFC Bank के नतीजे तय करेंगे बैंक निफ्टी नया Life High बनाएगा या नहीं. फिलहाल निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करने की स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कल कैश और वायदा कारोबार में FIIs की तगड़ी खरीदारी देखने को मिली. आज HDFC Bank के नतीजे तय करेंगे बैंक निफ्टी नया Life High बनाएगा या नहीं. फिलहाल निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करने की स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए. इसलिए खरीदारी के लिए 2 शेयर पिक किए हैं.
PNC Infra का स्टॉक खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में PNC Infra का शेयर खरीदने की सलाह है. क्योंकि कंपनी ने 12 रोड एसेट 9005 करोड़ रुपए में बेचेगी. यह बिक्री हाइवे इंफ्रा ट्रस्ट को होगी. शेयर को 378 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. शेयर ऊपर में 394, 400 और 405 रुपए का लेवल टच करेगा. इससे पहले सोमवार को शेयर 386.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
ब्रोकरेज अपग्रेड का दिखेगा असर
वायदा बाजार से अनिल सिंघवी ने Indus Tower Fut को पसंद किया है. शेयर बीते काफी दिनों से एक्शन में है. फिर एक अच्छी ब्रोकरेज रिपोर्ट आई है. शेयर पर JP Morgan ने रेटिंग और टारगेट अपग्रेड किया है. शेयर पर न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 260 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. इंट्राडे के लिए मार्केट गुरु ने शेयर को 212 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय दी है. शेयर पर 223 और 225 रुपए का टारगेट है.