अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में गुरुवार को नए रिकॉर्ड हाई बन सकते हैं. प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में शुरुआत करेंगे. इसमें खबरों, ब्लॉक डील और अन्य ट्रिगर्स के चलते चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाएंगे. स्टॉक एक्शन में कमाई का भी मौका बनेगा. आज फोकस में रहने वाले शेयरों में Suprajit Eng, Indiabulls Housing, PNB, PETRONET LNG, Credo Brands, South Indian Bank, Kotak Bank, Canara Bank, Zomato, Delta Corp शामिल हैं. 

1.Delta Corp

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 मार्च 2024 से F&O से बाहर होगा 

2.Zomato

26 दिसंबर को 402 करोड़ की टैक्स लायबिलिटी के लिए मिला नोटिस

3.Canara Bank

MF सब्सिडियरी 'Canara Robeco AMC' की IPO के जरिये लिस्टिंग होगी 

लिस्टिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए बोर्ड से मंजूरी 

4.Kotak Bank

C S Rajan की नियुक्ति को RBI से मंजूरी 

पार्ट-टाइम चेयरमैन के पद नियुक्ति को मंजूरी 

1 जनवरी 2024 से 2 साल के लिए नियुक्ति प्रभावी होगा 

कंपनी में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर है 

5.South Indian Bank

पूंजी जुटाने पर बॉर्ड से मिली मंजूरी  

राइट  इशू के जरिये 1750 cr जुटाएंगे 

6.Credo Brands

S I INVESTMENTS bought 7.50 lakh shares at 308.73 per share 

SOCIETE GENERALE bought 4.50 lakh shares at 305.48 per share 

7.PETRONET LNG LTD 

ईस्ट कोस्ट में  LNG टर्मिनल लगाने के लिए करार 

Gopalpur Ports Ltd के साथ बाइंडिंग टर्म शीट करार 

8.PNB

बोर्ड बैठक में FY25 के लिए फंड जुटाने पर विचार 

9.Suprajit Eng 

HDFC MF (PAC) ने 29.20 Lk शेयर खरीदे 

हिस्सा 5.07% से बढ़कर 7.03% हुआ 

ओपन मार्केट के जरिए 22 दिसंबर को सौदा हुआ 

10.Indiabulls Housing

F&O में आखिरी दिन