कम जोखिम के साथ दमदार रिटर्न वाले 10 शेयर! खिल उठेगा पोर्टफोलियो, निवेशक नोट कर लें 5 मार्केट एक्सपर्ट्स की ये राय
Stocks to Buy: बाजार की इस हलचल मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दमदार शेयर चुने हैं, जो सालभर की अवधि में बंपर रिटर्न दे सकते हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार पर दबाव बन रहा. बाजार की इस हलचल मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दमदार शेयर चुने हैं, जो सालभर की अवधि में बंपर रिटर्न दे सकते हैं. ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में दिग्गज एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी, अविनाश गोरक्षकर, चंदन तापड़िया, हिमांशु गुप्ता और संजीव होता शामिल हुए. 5 एक्सपर्ट्स ने निवेशकों के लिए 10 शेयर दिए हैं.
सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
साएंट Ltd खरीदें
- टारगेट - 2160 रुपए
साएंट क्यों खरीदें?
- ITES क्षेत्र की दिग्गज कंपनी
- Q2 में बिक्री 18% बढ़कर $17.8 Cr (YoY)
- मैनेजमेंट को 15% आय ग्रोथ रहने की उम्मीद
- मैनेजमेंट को एयरोस्पेस सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद
- FY26 तक EBIT मार्जिन बढ़कर 18.6% होने का अनुमान
पॉलीकैब इंडिया खरीदें
- टारगेट : 6430 रुपए
पॉलीकैब इंडिया क्यों खरीदें?
-वायर और केबल की मार्केट लीडर, ऑर्गनाइज्ड मार्केट शेयर 23-25%
- दूसरी तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- Q2 आय 27% बढ़ी, मार्जिन 160 bps बढ़कर 14.4%
- केबल और वायर का आउटलुक मजबूत
- मैनेजमेंट को दूसरी छमाही और अच्छी रहने की उम्मीद
अविनाश गोरक्षकर की पंसद
टेक्समैको रेल खरीदें
- टारगेट - 180 रुपए
टेक्समैको रेल क्यों खरीदें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- 7000 करोड़ रुपए की मजबूत ऑर्डरबुक
- इंजीनियरिंग कारोबार अलग होने से वैगन पर फोकस होगा
- हर महीने 1000 वैगन के ऑर्डर पूरे करने की योजना
- अगले 2 साल में मुनाफे में बड़ा उछाल संभव
ICICI बैंक खरीदें
- टारगेट - 1150 रुपए
ICICI बैंक क्यों खरीदें?
- Q2FY24 में NII और मुनाफे में मजबूत ग्रोथ दिखी
- दूसरी छमाही में भी मजबूत ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद
- अच्छी क्रेडिट ग्रोथ से बैलेंस शीट और डिस्बर्समेंट में मजबूती आएगी
संजीव होता की पसंद
किर्लोस्कर ऑयल खरीदें
- टारगेट - 700 रुपए
किर्लोस्कर ऑयल के लिए ट्रिगर्स
- किर्लोस्कर ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी
- दुनिया के सबसे बड़े जेनरेटिंग सेट निर्माताओं में से एक
- डाटा सेंटर और इंफ्रा सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य
- PLI, सरकारी इंफ्रा खर्च और बिजली की कमी का फायदा मिलेगा
- बैक-अप पावर मार्केट की दिग्गज कंपनी, बैलेंस शीट मजबूत
वंडरला हॉलिडेज खरीदें
- टारगेट - 1000 रुपए
वंडरला हॉलिडेज के लिए ट्रिगर्स
- देश के सबसे बड़े थीम पार्क ऑपरेटर्स में से एक
- कारोबार में 20 वर्षों से ज्यादा का अनुभव
- बंगलुरु, कोच्चि और हैदराबाद में 3 पार्क, कई अन्य राज्यों से बात
- ओडिशा और चेन्नई में नए पार्क पर `400 Cr का कैपेक्स करेगी
- एसेट लाइट मॉडल पर शिफ्ट होने से कैश फ्लो बढ़ेगा
- आकर्षक वैल्युएशंस, मजबूत बैलेंस शीट
⚡️#Dusheera पर पोर्टफोलियो का शुभारंभ : पोर्टफोलियो हरा-भरा करेंगे ये शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 23, 2023
कम जोखिम, दमदार रिटर्न वाले शेयर💪
शेयर जो बनेंगे 'विजय का प्रतीक' - इन शेयरों से खिल उठेगा Portfolio @Neha_1007 https://t.co/JZnROEmDf0
हिमांशु गुप्ता की पसंद
JSW एनर्जी खरीदें
- टारगेट - 500 रुपए
- स्टॉपलॉस - 330 रुपए
SHAKTI PUMP खरीदें
- टारगेट - 1600 रुपए
- स्टॉपलॉस - 900 रुपए
चंदन तापड़िया की पसंद
मुथूट फाइनेंस खरीदें
- टारगेट - 1400 रुपए
- स्टॉपलॉस - 1230 रुपए
ICICI लोम्बार्ड GI खरीदें
- टारगेट - 1500 रुपए
- स्टॉपलॉस - 1380 रुपए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:43 AM IST