Stocks to Watch: अमेरिकी फेड की ओर से महंगाई को काबू करने के लिए ब्‍याज दरों में ताबड़तोड़ इजाफा किया जा रहा है. फेड की इस महीने वाले वाली बैठक में भी 75 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा ब्‍याज दरों में हो सकता है. ऐसे में मंदी की गहराती आशंका के बीच अमेरिकी बाजारों में भारी अनिश्चितता देखी जा रही है. इसका असर भारतीय IT सेक्‍टर समेत पूरे घरेलू बाजारों पर भी हो रहा है. इस बीच, ग्‍लोबल ब्रोकेरज हाउसेस ने भारतीय IT कंपनियों पर अपनी राय बदली है. इनमें कुछ स्‍टॉक्‍स की रेटिंग डाउनग्रेड की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. इन कंपनियों में Infosys, TCS, Wipro, L&T Tech शामिल है.

इन्‍फोसिस (Infosys) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Citi ने इन्‍फोसिस पर Buy की राय बरकरार रखी है. लेकिन टारगेट प्राइस 1750 से घटाकर 1740 रुपये कर दिया है. HSBC ने भी स्‍टॉक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1940 से घटाकर 1800  रुपये कर दिया है. Nomura ने भी इन्‍फोसिस पर 1720 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. Credit Suisse की इन्‍फोसिस पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग है. साथ ही टारगेट प्राइस 2050 रखा है. 30 जून 2022  को कंपनी का शेयर 1462 रुपये पर बंद हुआ था. 

TCS

Citi ने TCS पर Sell की राय बरकरार रखी है. लेकिन टारगेट प्राइस 3150 से घटाकर 3130 रुपये कर दिया है. HSBC ने भी स्‍टॉक पर Hold की राय दी है. टारगेट 3760 से घटाकर 3570 रुपये कर दिया है. Nomura ने भी TCS पर 2950 रुपये के टारगेट के साथ Reduce की सलाह दी है. Credit Suisse की TCS पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग है. साथ ही टारगेट प्राइस 4350 रखा है. 30 जून 2022 को कंपनी का शेयर 3267 रुपये पर बंद हुआ था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

Wipro 

Citi ने Wipro पर Buy की राय बरकरार रखी है. लेकिन टारगेट प्राइस 535 से घटाकर 505 रुपये कर दिया है. HSBC ने भी स्‍टॉक पर Hold की राय दी है. टारगेट 585 से घटाकर 484 रुपये कर दिया है. Nomura ने भी Wipro पर 490 रुपये के टारगेट के साथ Reduce की सलाह दी है. Credit Suisse की Wipro पर Neutral की रेटिंग है. साथ ही टारगेट प्राइस 530 रखा है. 30 जून 2022 को कंपनी का शेयर 416 रुपये पर बंद हुआ था.

L&T Technology

Citi ने L&T Tech पर Sell की राय बरकरार रखी है. लेकिन टारगेट प्राइस 2915 से घटाकर 2815 रुपये कर दिया है. HSBC ने भी स्‍टॉक पर Hold की राय दी है. टारगेट 4875 से घटाकर 3445 रुपये कर दिया है. 30 जून 2022 को कंपनी का शेयर 3031 रुपये पर बंद हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)