Stocks to Buy: ग्‍लोबल बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजारों में साल 2022 के दौरान अभी तक करीब 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बाजारों में गिरावट की बड़ी वजह ग्‍लोबल ग्रोथ की चिंताएं और बेलगाम महंगाई है. इक्विटी रिसर्च फर्म शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि लगातार ऊंची महंगाई दर और बढ़ती ब्‍याज दरों के चलते अमेरिका में मंदी की आशंका से निवेशक घबराए हुए हैं. रिसर्च फर्म का मानना है कि नियर टर्म में मार्केट वॉलेटाइल रहने की उम्‍मीद और निवेशकों को ज्‍यादा वैल्‍युड और धीमी अर्निंग्‍स ग्रोथ वाले स्‍टॉक्‍स से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. ऐसे में निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर फोकस करना चाहिए.

ऑयल एंड गैस और पावर सेक्‍टर बनेंगे गेमचेंजर! 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान का कहना है कि मौजूदा अनिश्चितता के दौर में मजबूत फंडामेंटल और लगातार बेहतर डिविडेंड यील्‍ड वाली कंपनियों पर फोकस करना बेहतर है. इसमें ऑयल एंड गैस और पावर सेक्‍टर्स बेहतर ऑप्‍शन है. इन सेक्‍टर्स में डिविडेंड पेआउट रेश्‍यो बेहतर रहा है. इसके साथ ही हाल में आए करेक्‍शनक े चलते इन सेक्‍टर्स में डिविडेंड यील्‍ड और आकर्षक हो गया है. 

इक्विटी रिसर्च फर्म ने ऑयल एंड गैस और पावर सेक्‍टर के ONGC, ऑयल इंडिया, गेल, NTPC, पावर ग्रिड और कोल इंडिया को अपने पसंदीदा स्‍टॉक्‍स में रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि इन शेयरों में ग्रोथ और हाई डिविडेंड यील्‍ड दोनों ही देखने को मिलेगा. 

किस स्‍टॉक पर कितना टारगेट 

NTPC

टारगेट: 170 

CMP: 138   

Power Grid

टारगेट: 265 

CMP: 211   

Coal India

टारगेट: 225 

CMP: 179 

Oil India

टारगेट: 290 

CMP: 225 

ONGC

टारगेट: 200 

CMP: 135

GAIL

टारगेट: 175 

CMP: 134

(CMP: 22 जून 2022) 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें