Stocks to Buy: स्‍वामी रामदेव की पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च ने खरीदारी की सलाह दी है. इक्विटी रिसर्च फर्म का कहना है कि पतंजलि आयुर्वेद (PAL) के एफएमसीजी बिजनेस के अधिग्रहण के बाद पतंजलि फूड्स का ऑपरेटिंग मार्जिन्‍स बेहतर हुआ है. कंपनी के आगे विस्‍तार करने की पर्याप्‍त क्षमता है. कंपनी को वॉल्‍यूम ग्रोथ में पतंजलि ब्रांड का काफी फायदा मिल रहा है. पंतजलि फूड्स के स्‍टॉक्‍स में बीते एक साल में 39 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ICICI डायरेक्‍ट ने शेयर में 12-18 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. साथ ही इस अवधि के लिए टारगेट प्राइस 1750 रुपये प्रति शेयर रखा है.

Patanjali Foods: आगे 21 फीसदी का रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्‍ट ने पतंजलि फूड्स पर 1750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 23 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 1441 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे निवेशकों को 21 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने 1750 रुपये के टारगेट को हासिल करने के लिए 40x FY24 अर्निंग्‍स को स्‍टॉक की वैल्‍यू आंकी है. 

BSE पर 26 सितंबर 2022 को पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप करीब 50 हजार करोड़ रुपये (49,973.39) रहा. बीते 22 सितंबर को ही शेयर ने 1490 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हमने अपने स्‍टॉक टेल्‍स फॉर्मेट के अंतर्गत PFL पर कवरेज की शुरुआत BUY रेटिंग के साथ की है.

Patanjali Foods: स्‍टॉक को कैसे मिलेगा बूस्‍ट?

ICICI डायरेक्‍ट का कहना है कि पतंजलि फूड्स के पास 39 लाख टन ऑयलसीड क्रसिंग और रिफाइनिंग क्षमता है. कंपनी इसका अभी 40 फीसदी इस्‍तेमाल कर रही है. कंपनी अपने मौजूदा और पतंजलि ब्रांड का फायदा उठाते हुए अपनी क्षमता बढ़ाने में सक्षम है, जिससे कि वॉल्‍यूम ग्रोथ आ सकती है. पतंज‍लि आयुर्वेद के फूड बिजनेस के अधिग्रहण के बाद कंपनी का 16 फीसदी ऑपरेटिंग मार्जिन्‍स पर कमांड है. इसमें घी, जूस, आटा और शहद का सेल्‍स कंट्रीब्‍यूशन सबसे ज्‍यादा है.

ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू स्‍तर पर पाम की खेती शुरू होने से क्रूड पाम ऑयल के आयात पर निर्भरता कम होगी. इसके अलावा पाम एक्‍स्‍ट्रैक्‍शन क्षमता के विस्‍तार से कंपनी को अगले तीन से पांच साल में खाद्य तेलों के बिजनेस से मार्जिन सुधारने में मदद मिलेगी. पतंजलि आयुर्वेद और पतंजलि फूड्स के साझा डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क 10 लाख रिटेल टच प्‍वाइंट तक पहुंच गया है. इसके अलावा, 3000 से ज्‍यादा पतंजलि हेल्‍थ सेंटस के जरिए कंपनी अपने प्रोडक्‍ट्स को प्रमोट कर सकती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)