Stocks to buy: शुक्रवार को बाजार में पैसा लगाने से पहले जान लें कि किस शेयर में आपको मुनाफा मिल सकता है. आज दिनभर कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इसमें वोडाफोन आइडिया, वॉकहार्ट, KEC Int, M&M, वेदांता जैसे शेयर शामिल हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.

Vodafone Idea Ltd (LTP: 11.05) 

बोर्ड ने 14,500 रुपए तक करोड़ जुटाने को मंजूरी दी है. कंपनी प्रोमोटर को 3 करोड़ शेयर जारी करेगी. 20% प्रीमियम पर 13.30 रुपए/शेयर के भाव पर 340 करोड़ शेयर जारी करेगी. 4500 करोड़ रुपए तक ग्रुप प्रोमोटर से जुटाएगी. 10000 रुपए तक सिक्योरिटीज (ADR, GDR) जारी करके जुटाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

WOCKHARDT LTD 

राइट्स इश्यू 15 मार्च से 22 मार्च तक खुलेगा. कंपनी 10 शेयर पर 3 राइट्स शेयर जारी करेगी. 225 रुपए/शेयर पर राइट्स शेयर जारी करेगी.

M&M Finance- Feb Update

कंपनी ने डिस्बर्समेंट में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है. सालाना आधार पर डिस्बर्समेंट में 44% का उछाल देखने को मिला है. यह बढ़कर 2733 करोड़ रुपए पहुंच गया है. वहीं, कंपनी की कलेक्शन एफिशिएंसी भी 98% रही है. महीने दर महीने एसेट क्वालिटी में भी सुधार हो रहा है.

KEC INTL  

कंपनी को (T&D), रेलवेज, सिविल और केबल्स कारोबार में 1131 करोड़ के नए आर्डर मिले हैं.

Indiabulls Housing  

कंपनी के खिलाफ मई 2020 में की गई PIL और FIR में SEBI ने कहा- कंपनी ने कुछ भी गलत नहीं किया. कंपनी पर लगे कोई भी आरोप साबित नहीं हुए.

Vedanta

SOCIETE GENERALE ने 391.74 रुपए/शेयर के भाव पर 2.24 करोड़ शेयरों की बिक्री की है.