शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कमजोरी देखने को मिली. इंट्राडे में निफ्टी 10800 के पार निकला लेकिन उस लेवल नहीं टिका और 10,768.05 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स में भी 143 अंकों तक की गिरावट दिखी और यह 36594.33 के लेवल पर बंद हुआ. निवेशकों के लिए अगले हफ्ते कैसा रहेगा समझना बेहद जरूरी है. सोमवार को जब मार्केट ओपन होगा तो निवेशकों के लिए किस तरह के मौके होंगे, इसे भी समझना जरूरी है. अगले हफ्ते के मार्केट को लेकर ज़ी बिज़नेस (Zee Business) के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों को खास सलाह दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनका कहना है कि हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कारोबार में कई खास चीजें हुईं. निफ्टी और बैंक निफ्टी ने अपनी चाल थोड़ी अलग बनाने की कोशिश की. हालांकि उनका कहना है कि दोनों गिरावट के साथ ही बंद हुए लेकिन निफ्टी में ज्यादा गिरावट नहीं हुई, जबकि बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट (करीब 500 अंक) देखने को मिली.

इसकी वजह यह थी कि एक तो बैंकिंग में प्रॉफिट बुकिंग तेज जाती हुई दिखी. यह बैंक निफ्टी का हिस्सा तो हैं नहीं. इसलिए निफ्टी में कम गिरावट की वजह यह रही कि कुछ जो दिग्गज शेयर जैसे हिन्दुस्तान यूनीलीवर जैसी कंपनियां जो ज्यादा वेटेड वाले शेयर हैं, तेजी से ऊपर आ गए. निफ्टी का 10800 के करीब बंद होना अपने आप में एक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कुल मिलाकर ग्लोबल मार्केट की कमजोरी और एफआईआई की बिकवाली का असर रहा. 

सिंघवी का कहना है कि सोमवार को बाजार ओपन होगा तो दुनियाभर के बाजारों से संकेत होंगे. सोमवार को देखना होगा कि अमेरिका के मार्केट और कोरोना का लेकर किस तरह के अपडेट आते हैं. दरअसल, अब धीरे-धीरे सारी सरकार चिंता में आ रही है कि कोरोना चाहे अमेरिक में हो य़ा भारत में, काबू में नहीं आ रहा. उनका कहना है कि अगर कोरोना में कमी आती है तो ठीक है, नहीं तो थोड़ा सा चिंता का कारण बन सकता है. 

उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि आपको अब ग्लोबल स्थिति पर भी ध्यान रखना पड़ेगा. बहुत चिंता की बात नहीं है. निफ्टी का जहां तक सवाल है, उसकी स्थिति सही है. जब तक निफ्टी 10675 से नीचे नहीं ट्रेड करता है तब तक आप यह मानकर चलिए कि बाजार एकदम मजबूत है. सावधानी का पहला संकेत निफ्टी के 10675 के नीचे बंद होने पर आएगा. जिस दिन निफ्टी 10,550 के नीचे बंद होने लगे तब उस दिन आप थोड़ा न्यूट्रल होने की कोशिश करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में भी अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के आस-पास है. उनका कहना है कि अगले हफ्ते अगर 10800 या 11000 पर बंद होने की स्थिति आती है तो वहां प्रॉफिट बुकिंग की गुंजाइश बन सकती है. अगले हफ्ते तिमाही नतीजों का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. कुल मिलाकर अगले हफ्ते भरपूर एक्शन है.