Stocks to Buy: निवेशकों के लिए डबल मुनाफे वाले स्टॉक्स, जानिए एक्सपर्ट ने किन 6 पिक्स पर दी दांव लगाने की सलाह
Stocks to Buy: संजीव भसीन ने बताया कि, 'US Fed के दाम एक दम प्राइज्ड हैं, लेकिन RBI काफी दमदार चाल चल रहा है. ऐसे में ये प्रभाव मार्केट में इसी तरह रहेगा.' उन्होंने ये भी कहा कि, 'ग्लोबल मार्केट निचले स्तर पर आ गई है
Stocks to Buy: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार मजबूती के साथ ओपन हुए हैं. (Share Market) ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की है. इस बीच अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतर पिक्स लेकर आए हैं ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin). इन स्टॉक्स में पैसा लगाने पर आपको दमदार मुनाफा मिलेगा, जिससे आपका पोर्टफोलियो और हिट बन सकता है.
संजीव भसीन ने बताया कि, 'US Fed के दाम एक दम प्राइज्ड हैं, लेकिन RBI काफी दमदार चाल चल रहा है. ऐसे में ये प्रभाव मार्केट में इसी तरह रहेगा.' उन्होंने ये भी कहा कि, 'ग्लोबल मार्केट निचले स्तर पर आ गई है, यही वजह है कि उन्होंने बीते दिन IT Stocks में दाव लगाने की सलाह दी थी.'
d
उन्होंने आगे कहा कि, 'आज IT आउटपरफॉर्म करेगा, ऐसे में इन्वेस्टर्स को टेक के साथ बने रहना चाहिए. आज संजीव भसीन अपने इन्वेस्टर्स के लिए 6 दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं, जो काफी अच्छी रिटर्न देने वाले हैं.
मार्केट के अपडेट्स के बारे में बात करें, तो भसीन ने बताया कि HCL Tech and Tech Mahindra ने आउटपरफॉर्म किया है, जो की Top Gainers भी रहे. वहीं HAL में भी उन्होंने दांव लगाने की सलाह दी थी, जिसने मार्केट में अच्छा परफॉर्म किया.उन्होंने बार-बार इन्वेस्टर्स से Paisalo Digital Ltd में पैसा लगाने को कहा था. आज एक्सपर्ट ने 6 स्टॉक्स में इन्वेस्टर्स को पैसा लगाने की सलाह दी है. इसमें HCL Tech, Tech Mahindra, Mphasis, Adani Ports, Reliance Ind और DLF शामिल हैं.
Adani Ports
- Price 813.20
- Target 865
- Stop Loss 795
Reliance Ind
- Price 2657.25
- Target 2820
- Stop Loss 2620
DLF
- Price 342.20
- Target 365
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें