Stocks to buy: अगले 1-2 महीने में इन तीन बैंकिंग शेयरों में निवेश करने पर 45% तक कमाई के मौके, सप्ताह भर में दिया है 25 परसेंट तक का रिटर्न
Stocks to buy: आरबीएल बैंक के शेयरों में एक सप्ताह में 25 फीसदी की भयंकर तेजी आई है. शेयर बाजार के जानकार आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को लेकर काफी बुलिश हैं.
Stocks to buy: कोरोना काल में शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों (Share market investment tips) की बाढ़ आ गई. बाजार में इस समय भारी उठापटक है. ऐसे में अगर बाजार से कुछ कमाई करना चाहते हैं तो ट्रेडिंग की जगह निवेश करने की सलाह दी जाती है. इधर शुक्रवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserves) ने साफ कर दिया कि अभी इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी. इसके कारण अमेरिकी बाजार 4 फीसदी तक टूट गए. माना जा रहा है कि सोमवार को भारतीय बाजार पर भी इसका असर दिखेगा. IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने शॉर्ट टर्म के लिए इन पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों से अगले एक दो महीने में 40 फीसदी तक की कमाई की जा सकती है.
RBL Bank share outlook
एक्सपर्ट अनुज गुप्ता की लिस्ट में पहला नाम RBL Bank का है. इस सप्ताह आरबीएल बैंक का शेयर 124.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 226 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 74 रुपए है. पिछले एक सप्ताह में इस शेयर में 25 फीसदी और एक महीने में 35 फीसदी की तेजी आई है. इस शेयर के लिए शॉर्ट टर्म का टार्गेट 180 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 44 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर में तेजी का बड़ा कारण है कि अमेरिका आधारित कॉलेज रिटायरमेंट इक्विटी फंड ने कंपनी में 0.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. अपने प्राइवेट बैंक पियर्स के मुकाबले भी इसका प्राइस टू बुक वैल्यु काफी कम है. शेयर मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं.
ICICI Bank share outlook
उनकी लिस्ट में दूसरा नाम है ICICI Bank. यह शेयर इस सप्ताह 871 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 888 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 642 रुपए है. यह शेयर अपने 52 सप्ताह के करीब है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. इस शेयर के लिए शॉर्ट टर्म का टार्गेट 1000 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 15 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1040 रुपए का रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1050 रुपए का रखा है.
HDFC Bank share outlook
उनकी लिस्ट में तीसरा नाम है HDFC Bank. इस सप्ताह यह शेर 1465 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1725 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 1271 रुपए का है. शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1600 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह करीब 10 फीसदी की तेजी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)