Anil Singhvi के दमदार 4 साल- 2 मार्केट एक्सपर्ट ने दिए मुनाफे वाले 4 Stocks, खरीदारी की राय, देखें TGT
Stocks to buy: ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने ज़ी मीडिया में 4 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी वर्क एनीवर्सिरी को न सिर्फ टीम बल्कि मार्केट एक्सपर्ट्स और दर्शक भी एंजॉय कर रहे हैं.
Stocks to buy: ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने ज़ी मीडिया में 4 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी वर्क एनीवर्सिरी को न सिर्फ टीम बल्कि मार्केट एक्सपर्ट्स और दर्शक भी एंजॉय कर रहे हैं. रिटर्न गिफ्ट के तौर पर अनिल सिंघवी ने भी अपने दर्शकों को बेहतरीन शेयरों का तोहफा दिया है. अनिल सिंघवी के 4 दमदार साल पूरे होने पर मार्केट एक्सपर्ट्स ने अगले 4 साल के लिए 4 स्टॉक्स दिए हैं. इन स्टॉक्स में खरीदारी करनी है. काफी लंबे टारगेट्स दिए गए हैं. मतलब साफ है कि मुनाफा भी दमदार मिलेगा. आइये जानते हैं कौन से वो शेयर, जो कराएंगे आपकी कमाई.
संजीव भसीन की टॉप 3 Stock Picks
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने सोलर एनर्जी, इंफ्रा और बैंकिंग सेक्टर से एक-एक स्टॉक चुना है. संजीव भसीन का कहना है कि सोलर पर लगातार फोकस बढ़ रहा है. ऐसे में इस सेक्टर में ग्रोथ मुमेनटम जारी रहेगा. इसलिए SW सोलर एनर्जी पर दांव लगाना चाहिए.
Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd
CMP ₹352.30 INR
TGT ₹1500
Duration- 4 years
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने कहा रोड, इंफ्रा पर काफी बढ़िया काम हो रहा है. दिल्ली से शिमला, मुंबई से दिल्ली, पुणे से शिमला तक फास्टेग हो गया है. मतलब साफ है कि रोड इंफ्रा पर काम काफी तेजी से हो रहा है. ऐसे में उनकी टॉप पिक है आईआरबी इंफ्रा. इसमें खरीदारी की राय है. अगले 4 साल में शेयर 5 गुना हो सकता है. 1500 रुपए तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं.
IRB INFRA
CMP- ₹253.70
TGT- ₹1500
Duration- 4 years
5 times from here
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के मुताबिक, बैंकिंग काउंटर में यूनियन बैंक डार्क होर्स नजर आ रहा है. 40 रुपए का शेयर है, इसमें आप गलत नहीं हो सकते. 4 साल के लिए 150 रुपए तक के लेवल दिखते हैं. 2 साल के लिए 125 रुपए का भाव दिखता है. PSU बैंकों में अच्छी खरीदारी दिखाई देगी.
Union Bank
CMP- ₹43.20
TGT- ₹125 for 2 years
TGT- ₹150 for 4 years
सिद्धार्थ सेडानी की राय
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने अनिल सिंघवी की वर्क एनिवर्सिरी पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से शेयर चुना है. सिद्धार्थ के मुताबिक, जीडीपी में कंट्रीब्यूशन पर जिस तरह से मैन्युफैक्चरिंग का फोकस बढ़ा है. 12% का योगदान अभी है. सरकार चाहती है ये कंट्रीब्यूशन 25% तक पहुंच जाए. आने वाले 4 साल में ये स्पेस छा जाएगा.
Dixon Tech
CMP- ₹4450
TGT- ₹5000
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें