Kalyan Jewellers India Stocks: शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. 12 मई के कारोबार में बाजार में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है. इस बीच, अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ शेयरों में निवेश के मौके बन रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस इन स्‍टॉक्‍स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद कल्‍याण ज्‍वैलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India Ltd) के शेयर पर ICICI सिक्‍युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. 100 रुपये के कम के इस पर ब्रोकरेज ने 100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अच्‍छी ही है. साउथ के अलावा अन्‍य रीजन में भी कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही है.

Kalyan Jewellers India: 61% तक रिटर्न की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज ने कल्‍याण ज्‍वैलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India Ltd) पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. कंपनी ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है. 12 मई को शेयर का भाव करीब 1 फीसदी चढ़कर 62.10 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह निवेशकों को करंट प्राइस से आगे करीब 61 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. जनवरी 2022 से अब तक यह शेयर नहीं चला है. इसमें निवेशकों का 9 फीसदी से ज्‍यादा का निगेटिव रिटर्न रहा है. स्‍टॉक का PE 30.66 पर है. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ICICI सिक्‍युरिटीज का कहना है कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर रही है. कंपनी का बेस मार्केट साउथ है, लेकिन दूसरे रीजन में भी कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही है. इसके चलते कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 15.6 फीसदी रहा. कंपनी का अगले कुछ सालों तक मार्जिन बेहतर रहने की उम्‍मीद है. नए कंज्‍यूमर को ध्‍यान में रखकर कंपनी लो-वैल्‍यू कम्‍पोनेंट पर फोकस बढ़ा रही है. कंपनी अपने स्‍टोर की संख्‍या बढ़ा रही है. इससे कंपनी की ब्रांड को बूस्‍ट मिलेगा और नए मार्केट में निवेश बढ़ेगा. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है, कंपनी का फ्रैंचाइजी मॉडल अगर सफल रहता है तो आगे अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. इसके साथ ही इंडस्‍ट्री में होने वाली रिकवरी का फायदा भी कंपनी को मिलेगा. इसके अलावा ज्‍वैलरी हॉलमार्किंग अनिवार्य होन से भारतीय ज्‍वैलरी मार्केट में लेवल प्‍लेइंग फील्‍ड तैयार होगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कल्‍याण ज्‍वैलर्स: कैसे रहे Q4 नतीजे 

कल्‍याण ज्‍वैलर्स इंडिया का जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 2.55 फीसदी (YoY) घटकर 72.29 करोड़ रुपये रहा गया. वहीं, कंपनी की नेट सेल्‍स 6.53 फीसदी घटकर 2857 करोड़ रुपये रही. Q4FY22 में कंपनी का एबिअडा 218 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में यह 228 करोड़ रुपये था. कंपनी का स्‍टैंडअलोन इंडिया ऑपरेशंस रेवेन्‍यू 2399 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2516 करोड़ रुपये रहा. कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर कंपनी के बिजनेस पर देखा गया. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)