Zomato: स्टॉक में HSBC ने दी खरीदारी की सलाह, रिकॉर्ड हाई से 60% डिस्काउंट पर शेयर
Zomato Stock Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC सिक्युरिटीज ने जोमैटो के स्टॉक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का काहना है कि कंपनी के लिए ग्रॉसरी बिजनेस में रिस्क देखने को मिल सकता है.
Zomato Stock Price: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato का स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 60 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली रही है. 10 मई के ट्रेडिंग सेशन में NSE पर स्टॉक ने अपना नया 52 हफ्ते का नया लो बनाया. कारोबारी सत्र में शेयर का भाव 50.05 पर आ गया. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC सिक्युरिटीज ने जोमैटो के स्टॉक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का काहना है कि कंपनी के लिए ग्रॉसरी बिजनेस में रिस्क देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है HSBC सिक्युरिटीज की राय?
HSBC ने जोमैटो के शेयर की 'बाय' रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 85 रुपये रखा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बढ़ता ग्रॉसरी बिजनेस कंपनी के लिए पॉयजन पिल की तरह है. नियर टर्म में कंपनी का इसमें कैश बर्न हो सकता है. 13 जून 2022 को शुरुआती सेशन में शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
पिछले महीने बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्युरिटीज ने जोमैटो के शेयर की रेटिंग घटाकर 'न्यूट्रल' कर दी. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 80 रुपये रखा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना था कि निवेशकों का फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर शिफ्ट हो रहा है. अगर आगे कंपनी का घाटा हाई रहता है, तो अपने पीयर्स के मुकाबले वैल्युएशन गैप कम हो सकता है.
रिकॉर्ड हाई से 60% टूटा शेयर
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है और यह अब 66 रुपये के भाव तक सस्ता हो चुका है. इस साल अब तक शेयर में 53 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)