Stocks to Buy: इन 2 PSU बैंक स्टॉक्स में होगी कमाई! मैनेजमेंट मीटिंग के बाद ब्रोकरेज बुलिश, मिल सकता है 21% तक रिटर्न
Stocks to Buy: मैनेजमेंट मीट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) बैंक शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी बताई है. हमने यहां दो PSU बैंक शेयर SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर ब्रोकरेज की राय ली है.
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुए. इसके बावजूद बैंक शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के PSU और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. SBI में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. बैंक शेयरों में तेजी की एक वजह मैनेजमेंट बैठकों के कुछ आउटकम रहे. इसमें बैंकों की मजबूत लोन ग्रोथ भी शामिल है. मैनेजमेंट मीट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने बैंक शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी बताई है. हमने यहां दो PSU बैंक शेयर SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर ब्रोकरेज की राय बताई है. मॉर्गन स्टैनली ने दोनों बैंक शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है.
SBI: ₹675 का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 675 रुपये रखा है. 14 सितंबर 2022 को शेयर 572 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 22 फीसदी की तेजी रही है.
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि मैनेजमेंट मीटिंग के कुछ निष्कर्ष हैं. जैसेकि, बैंक का लोन ग्रोथ मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. इससे मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है. एसेट क्वालिटी भी अच्छी स्थिति में है. SBI की तरफ से उठाए गए डिजिटल इनीशिएटिव्स को कस्टमर्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दूसरी तिमाही (Q2FY23) में मार्जिन में सुधार आने की उम्मीद है.
Bank Of Baroda: ₹170 का टारगेट
मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जाहिर करते हुए ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 170 रुपये रखा है. 14 सितंबर 2022 को BoB का स्टॉक 140 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, करंट भाव से आगे करीब 21 फीसदी का उछाल इस PSU स्टॉक में देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा में करीब 68 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
BoB के मैनेजमेंट मीट के निष्कर्षों पर ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में बैंक की मार्जिन्स में 10-15 बेसिस प्वाइंट का सुधार होगा. बैंक की लोन ग्रोथ डबल डिजिट पर बनी रह सकती है. इसके अलावा, बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत बनी हुई है. बैंक सब्सिडियरीज के जरिए वैल्यु अनलॉकिंग पर काम लगातार काम कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)