महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने पहली SUV XUV400 को पेश कर दिया. कंपनी का फोकस अपने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर है. इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एंट्री के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्‍टॉक्‍स में शुक्रवार (9 सितंबर 2022) को उतार-चढ़ाव है. शेयर में कारोबार हरे निशान में शुरू हुआ और उसके बाद दबाव देखा गया. हालांकि, कंपनी के इलेक्ट्रिक एसयूवी प्‍लान पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. मैक्‍वायरी (Macquarie) और नोमुरा (Nomura) का मानना है कि शेयर में आगे अच्‍छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स सेगमेंट लाइफस्‍टाइल का हिस्‍सा बन जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra & Mahindra: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज मैक्‍वायरी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर आउटपरफॉर्म (Outperform) की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1,386 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 की लॉन्चिंग के साथ अगले 5 साल में कंपनी और 5 EV SUVs लाने की योजना बना रही है. भारत में अभी इलेक्ट्रिक 4 व्‍हीलर का पेनिट्रेशन 1 फीसदी से कम है. इसे देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा को उसके मल्‍टीपल लॉन्‍च स्‍ट्रैटजी का सपोर्ट मिलेगा. 

 

नोमुरा (Nomura) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की राय के साथ 1505 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि XUV400 ईवी की लॉन्चिंग के बाद इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कंपनी की दमदार एंट्री है. मौजूदा टैक्‍स स्‍ट्रक्‍चर को देखते हुए बड़े EV SUV सेगमेंट को लेकर कस्‍टमर में अच्‍छा खासा क्रेज है. GST की बात करें, तो EVs पर 5 फीसदी और ICE पर 50 फीसदी है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले दिनों में EV लाइफ स्‍टाइल का हिस्‍सा हो जाएगी. 

Mahindra & Mahindra का शेयर 8 सितंबर 2022 को 1322 रुपये पर बंद हुआ था. नोमुरा ने 1505 रुपये का टारगेट रखा है. इस तरह, देखें तो शेयर में मौजूदा भाव से आगे करीब 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. इस साल अबतक शेयर करीब 59 फीसदी उछल चुका है. वहीं, स्‍टॉक में निवेशकों को पिछले एक साल में करीब 76 फीसदी का रिटर्न मिला है. 

XUV400 EV से उठा पर्दा

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 EV से गुरुवार (8 सितंबर 2022) को पर्दा उठ गया. ब्लू कलर में यह कार शानदार लुक के साथ सामने आ गई है. सुर्खियों में रहने वाली कार बेहद खास है. यह कार रेंज में काफी आगे है. एक बार फुल चार्ज में यह 456 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार (Mahindra XUV400)  मौजूदा टाटा नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है. कार की बुकिंग जनवरी 2023 में शुरू की जाएगी और जनवरी 2023 के आखिर से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में सबसे पहले देश के 16 शहरों में इस एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)