Paytm: सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ट्रेंड पर ब्रोकरेज बुलिश! शेयर में आ सकती है 63% तेजी, देखें अगला टारगेट
Paytm stock price: ग्लोबल ब्रोकरेज रिसर्च फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का मानना है कि कंपनी की सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ट्रेंड सही दिशा में है. ब्रोकरेज ने पेटीएम के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है.
Paytm stock price: लिस्टिंग के बाद से ही Paytm के स्टॉक्स में लगातार गिरावट देखी जा रही है. अपने ऑल टाइम हाई से यह शेयर करीब 68 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 12 मई 2022 को स्टॉक ने 510 रुपये का रिकॉर्ड लो लेवल टच किया. यहां से शेयर में करीब 22 फीसदी की रिकवरी आ चुकी है. ग्लोबल ब्रोकरेज रिसर्च फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का मानना है कि कंपनी की सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ट्रेंड सही दिशा में है. ब्रोकरेज ने पेटीएम के स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. मंगलवार 7 जून 2022 के सेशन में पेटीएम के शेयर में करीब 1.5 फीसदी की तेजी शुरुआती कारोबार में दिखाई दी.
Paytm: 1000 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने पेटीएम पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,000 रुपये रखा है. 6 जून को NSE पर शेयर 615 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्टॉक में करीब 63 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
जेपी मॉर्गन का कहना है कि कंपनी की सेल्स ग्रोथ और कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट ट्रेंड सही दिशा में है. कंपनी की ओर से इनडायरेक्ट कॉस्ट कंट्रोल के चलते EBITDA ब्रेकइवन देखा जा रहा है. इसके अलावा, डिवाइसेस और कार्ड बिजनेस रफ्तार पकड़ रहा है. ब्रोकरेज ने FY23/24 के लिए रेवेन्यू और एडजस्टेड एबिटडा मार्जिन का अनुमान बढ़ा दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑल टाइम हाई से 68% नीचे शेयर
Paytm के स्टॉक्स में लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. कंपनी के स्टॉक इस तरह शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से 68 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है. स्टॉक ने 12 मई 2022 को 510 रुपये का रिकॉर्ड ले लेवल बनाया. इस लेवल से शेयर में करीब 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)