Stocks to buy: देश में 5G जल्‍द शुरू होने वाली है. एयरटेल समेत बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में हैं. कई कंपनियों ने 5G का ट्रायल भी कर लिया है. ऐसे में आने वाले समय में भारतीय टेलीकॉम इंडस्‍ट्री में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसका असर इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स पर भी देखने को मिलेगा. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टेलीकॉम सेक्‍टर पर अपनी एक लेटेस्‍ट रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय मोबाइल कंपनियों 5G वेव को भुनाने के लिए अब तैयार हैं. कंपनियों को एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर (ARPU) लगातार बढ़ रहा है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने टाटा कम्‍युनिकेशंस, भारती एयरटेल पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी बताई है. 

टेलीकॉम सेक्‍टर पर क्‍या है CLSA की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर 5जी सर्विस को लेकर अब तैयार हैं. भारत में 5जी सर्विस जल्‍द शुरू होने वाली है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, FY19 से टेलीकॉम कंपनियों का एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर (ARPU) 53 फीसदी बढ़ा है. साथ ही इनके 4G कस्‍टमर्स की संख्‍या तिगुनी हुई है. FY25 तक भारतीय 5G स्‍मार्टफोन्‍स बाजार 250 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. भारत की मोबाइल कंपनियां चीन के 5जी को फॉलो करेंगी. 

किस स्‍टॉक पर क्‍या करें 

Bharti Airtel

रेटिंग: Buy 

टारगेट ₹930

CMP: ₹783

Tata Communications

रेटिंग: Outperform 

टारगेट ₹1433

CMP: ₹1230

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)