Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में बीते कुछ ट्रेडिंग सेशन से अच्‍छी रिकवरी देखने को मिल रही है. बीएसई का सेंसेक्‍स 17 अगस्‍त 2022 को अप्रैल 2022 के बाद से एक बार फिर 60 हजार के स्‍तर को पार कर चुका है. निफ्टी भी 17,900 से ऊपर ट्रेड कर रहा है. इस बीच, घरेलू स्‍तर पर कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY23) के नतीजे आ गए हैं. बेहतर नतीजों और बेहतर आउटलुक के दम पर कई स्‍टॉक्‍स पर ब्रोकरेज हाउस खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म एडलवाइज सिक्‍युरिटीज (Edelweiss Securities) ने CESC पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 100 रुपये से कम के इन स्‍टॉक्‍स में आगे दमदार रिटर्न मिल सकता है.

CESC: 92 रुपये का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडलवाइज सिक्‍युरिटीज ने पावर सेक्‍टर के स्‍टॉक CESC पर खरीदारी (Buy on CESC) की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 108 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 16 अगस्‍त 2022 को CESC का शेयर भाव 79 रुपये था. इस तरह, करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर 29 रुपये या करीब 37 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में 10 फीसदी से ज्‍यादा निग‍ेटिव रिटर्न रहा है.

एडलवाइस का मानना है कि FY23 कंपनी के डीएफ बिजनेस के लिए एक टर्नअरांउड साल हो सकता है. इसके साथ ही सर्किल्‍स के प्राइवेटाइजेशन तक ग्रोथ को बढ़ा सकता है. यह शेयर 1x FY24E P/BV के आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस एडलवाइस का कहना है कि फ्यूल कॉस्‍ट एडजस्‍टमेंट (FAC) के चलते पावर डिस्ट्रिब्‍यूशन कंपनी CESC के पहली तिमाही (Q1FY23) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. जब तेल की लागत बढ़ती है, पावर टैरिफ न बढ़े, तो उस समय FAC काफी अहम होता है. CESC का मालेगांव को छोड़कर सभी डिस्ट्रिब्‍यूशन सर्किल्‍स में वॉल्‍यूम ग्रोथ मजबूत रही है. मालेगांव सर्किल में कंपनी का घाटा बढ़ा है. राजस्‍थान डीएफ, खासकर कोटा में कंपनी में जोरदार वापसी की है. इस सर्किल में नेट प्रॉफिट पॉजिटिव रहा है. नए PPA के चलते धारीवाल ने सबसे ज्‍यादा नेट प्रॉफिट हुआ है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की राय नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)