SBI: ग्रोथ, मार्जिन्स, एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक दिखा रहा दम; ब्रोकरेज का शेयर पर दांव, 36% उछल सकता है स्टॉक
Stocks to buy: SBI का स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई करीब 18 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने SBI पर खरीदारी की राय दी है.
SBI Stock Performance: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले क्वालिटी स्टॉक्स पर दांव लगाना ही सेफ माना जाता है. ऐसा ही एक शेयर बैंकिंग सेक्टर का SBI है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई करीब 18 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने SBI पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का मााना है कि बैंक की ग्रोथ, मार्जिन्स और एसेट क्वालिटी सही डायरेक्शन में है, जिसके चलते आने वाले स्टॉक को सपोर्ट मिलेगा. वहीं, एडलवाइस सिक्युरिटी (Edelweiss Securities) ने भी SBI में निवेश की सलाह दी है. इक्विटी रिसर्च फर्म का कहना है कि बैंक का SME और डिजिटल बिजनेस पर जबरदस्त फोकस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SBI: क्या कहते हैं ब्रोकरेज
SBI पर CLSA का कहना है कि बैंक की ग्रोथ, मार्जिन्स और एसेट क्वालिटी की बात करें, तो सभी बेहतर पोजिशन में है. क्रोडिट ग्रोथ भी बेहतर है. बैंक का मार्जिनस बेहतर होने की काफी ज्यादा उम्मीद है. SBI के पास एसेट क्वालिटी को लेकर कोई चिंता नहीं है.
एडलवाइस सिक्युरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि SBI अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए एक नई स्ट्रैटजी पर काम कर रही है. SME बैंक के फोकस में हैं. इस सेगमेंट के लिए बैंक वेंडर फाइनेंसिंग और को-लेंडिंग को बढ़ावा दे रहा है. बैंक ने बीते 4 महीने में 600 वेंडर्स के साथ करार किया है. इसके अलावा, एग्री फिनटेक के साथ मिलकर बैंक लेंडिंग को सरल बनाने पर काम कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि मार्केट की नजर बैंक के नई स्ट्रैटजी, डिजिटल प्रोग्रेस और बेहतर हो रहे अर्निंग्स प्रोफाइल पर है.
SBI: 36% उछल सकता है शेयर
CLSA ने SBI के शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ 615 रुपये/शेयर का टारगेट दिया है. वहीं, एडलवाइस ने अगले 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 640 रुपये रखा है. 23 जून 2022 को शेयर का भाव 451 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्टॉक में करीब 36 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. मार्केट में हाल की गिरावट के बाद SBI का शेयर अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहा है. अभी शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 18 फीसदी नीचे है. SBI के स्टॉक ने 7 फरवरी 2022 को 549 रुपये का आल टाइम हाई बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)