Havells India Stock Performance: इलेक्ट्रिकल गुड्स मैन्‍युफैक्‍चरर हैवेल्‍स इंडिया (Havells India) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कंपनी के प्रॉफिट और इनकम में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार के सेशन में कंपनी के शेयर में हल्‍की बढ़त रही. जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा करीब 16 फीसदी और रेवेन्‍यू करीब 32 फीसदी बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है. पिछले एक साल में शेयर में करीब 25 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Havells के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मुनाफा और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) ने हैवेल्‍स इंडिया पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है. स्‍टॉक पर टारगेट प्राइस 1435 रुपये का है. जेफरीज (Jefferies) ने हैवेल्‍स पर खरीदारी की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1470 रुपये का रखा है. 

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार है. स्‍टॉक के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1300 रुपये का है. वहीं, क्रेडिट सुईस भी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखे हुए है. स्‍टॉक पर टारगेट प्राइस 1475 प्रति शेयर है. मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने हैवेल्‍स पर 1324 रुपये के टारगेट के साथ 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

Havells India: कैसे रहे Q4 नतीजे

Havells India के मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16.01 फीसदी बढ़कर 352.48 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछली तिमाही की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 303.83 करोड़ रुपये रहा था. हैवेल्‍स इंडिया का जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान कंपनी की कुल रेवेन्‍यू 32.55 फीसदी बढ़कर 4,426.26 करोड़ रुपये हो गई. मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्‍यू 3,339.21 करोड़ रुपये था. कंपनी बोर्ड ने वित्‍त वर्ष 2022 के लिए 4.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)