इस PSU बैंक शेयर में मिल सकता है 34% का तगड़ा रिटर्न, Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज का दांव
BoB Stock Performance: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस PSU बैंक शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. इस साल बाजार में उठापटक के बावजूद यह शेयर अब तक निवेशकों को 40 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है.
Bank of Baroda Stock Performance: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के जून 2022 तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 79 फीसदी बढ़ा है. बैंक की एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है. नेट एनपीए कम हुआ है. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखा गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस PSU बैंक शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. इस साल बाजार में उठापटक के बावजूद यह शेयर अब तक निवेशकों को 40 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है.
Bank of Baroda: क्या है ब्रोकरेज की राय
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर CLSA ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर 145 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. तिमाही आधार पर मार्जिन्स घटा है. क्रेडिट कॉस्ट कम रहने के चलते नेट प्रॉफिट 34 फीसदी उछला है. दूसरी तिमाही से मार्जिन्स बेहतर होने की उम्मीद है.
मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट प्राइस 140 से बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्रेडिट कॉस्ट कम होने के चलते पहली तिमाही में अर्निंग्स अनुमान से 5 फीसदी ज्यादा रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) 1 फीसदी उपर रहा है. F23/F24 में 0.75-0.8% का RoA (रिटर्न ऑन एसेट) रहने की उम्मीद है.
क्रेडिट सुईस ने पीएसयू बैंक शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 140 रुपये रखा है. क्रेडिट सुईस का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. क्रेडिट कॉस्ट बेहतर हुई है. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. जेपी मॉर्गन ने बैंक शेयर पर 'ओवरवेट ' की राय दी है. टारगेट 130 रुपये रखा है.
मोतीलाल ओसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 150 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की बिजनेस ग्रोथ बेहतर रही है. लोवर प्रोविजन्स से अर्निंग्स में इजाफा हुआ.
BoB: कैसे रहे Q1 नतीजे
बैंक ऑफ बड़ौदा का जून 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 79.3 फीसदी उछलकर 2,168.13 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,208.63 करोड़ रुपये रहा था. Q1FY23 तिमाही में कुल आय 20,119.52 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 19,915.83 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही के दौरान बैंक ने सालाना आधार पर प्रोविजनिंग 58 फीसदी घटाई है. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 8.86 फीसदी से घटकर 6.26 फीसदी पर आ गया. नेट एनपीए भी 3.03 फीसदी से घटकर 1.58 फीसदी पर आ गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)