Stocks to buy: महामारी के बाद से आम लोगों के बीच लाइफ इंश्‍योरेंस को लेकर जागरुकता बढ़ी है. लाइफ इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट्स की डिमांड में तेजी देखी जा रही है, जिसका फायदा इंश्‍योरेंस कंपनियों को मिल रहा है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि लाइफ इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री में नए बिजनेस की प्रीमियम ग्रोथ मजबूत है. मई 2022 में इसमें साल-दर-साल आधार पर 89 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ब्रोकरेज फर्म का नजरिया लाइफ इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री पर पॉजिटिव है. साथ ही ब्रोकरेज ने HDFC Life, ICICI Prudential Life Insurance और Max Financial Services के स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह दी है. 

क्‍या है Sharekhan की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का कहना है कि सभी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियों के लिए मई 2022 में नए बिजनेस से प्रीमियम सालाना आधार पर 89 फीसदी उछला है. इसकी एक बड़ी वजह लोवर बेस है. इसमें प्राइवेट कंपनियों का न्‍यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) मई 2022 में 114 फीसदी उछला है.

शेयरखान ने जिन कंपनियों पर अपनी राय दी है, उनमें ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस की ग्रोथ इंडस्‍ट्री की ग्रोथ से ज्‍यादा रही है. सालाना आधार पर करीब 87 फीसदी और मासिक आधार पर 37 फीसदी की ग्रोथ प्रीमियम बिजनेस में रही. वहीं, मई 2022 में  मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस की प्रीमियम ग्रोथ 62 फीसदी (y-o-y) और 32 फीसदी (m-o-m) रही. जबकि, HDFC लाइफ इंश्‍योरेंस की प्रीमियम ग्रोथ करीब 62 फीसदी (y-o-y) और 4 फीसदी  (m-o-m) दर्ज की गई. 

शेयरखान का कहना है कि कुल एनुअल प्रीमियम इक्विलेंट (APE) मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस के लिए सालाना आधार पर करीब 73 फीसदी और माह-दर-माह आधार पर 39 फीसदी उछला है. HDFC लाइफ इंश्‍यारेंस के लिए यह 54 फीसदी (y-o-y) और 25 फीसदी (m-o-m) और ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस के लिए सालाना आधार पर करीब 40 फीसदी रहा. 

इन स्‍टॉक्‍स पर लगाएं दांव

शेयरखान ने लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियों में HDFC Life के स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 740 रुपये रखा है. 14 जून 2022 को शेयर का भाव 572.9 रुपये पर बंद हुआ.

शेयरखान ने Max Financial Services पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है. 14 जून 2022 को शेयर का भाव 808 रुपये पर बंद हुआ. 

वहीं, ब्रोकरेज ने ICICI Prudential Life पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. स्‍टॉक पर 660 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. 14 जून 2022 को शेयर का भाव 532.85 रुपये पर बंद हुआ. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें