Stocks to Buy: ट्रैवल एंड टूरिज्‍म सेक्‍टर में अच्‍छी रिकवरी देखी जा रही है. इसका फायदा सेक्‍टर की कंपनियों को रहा है. इसमें हॉस्पिटलिटी सेक्‍टर के मिड-प्राइस्‍ड होटल सेगमेंट में दमदार मौजूदगी वाली कंपनी लेमन ट्री (Lemon Tree Limited) भी मार्केट बनने वाले मौके को कैपिटलाइज करने के लिए तैयार है. कंपनी के बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्‍टॉक पर खरीदारी की राय दी है. बीते एक साल में यह शेयर 48 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि पोस्‍ट कोविड हॉस्पिटलिटी सेक्‍टर में अच्‍छी रिकवरी देखी जा रही है. 13 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 64.35 रुपये पर था. 

Lemon Tree: 34% से ज्‍यादा रिटर्न की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Lemon Tree पर 'बाय' रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 86 रुपये रखा है. 13 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 64.35 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे निवेशकों को 34 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि घरेलू हॉस्पिटलिटी इंडस्‍ट्री में बनने वाले मौके को कैपिटलाइज करने के लिए लेमनट्री तैयार है. मिड-प्राइस्‍ड होटल सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी दमदार है. कोविड19 महामारी के बाद होटल लॉन्चिंग स्थिर थी. अब डिमांड में तेजी आ रही है. इसका फायदा कंपनी को होगा. इसके अलावा, मैनेजमेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स के जरिए कंपनी ने रूम्‍स की संख्‍या बढ़ाई है. हालांकि, कंपनी के सामने कोविड की नई लहर की आशंका एक बड़ा रिस्‍क है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

बिजनेस ट्रैवल बढ़ने का होगा फायदा 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बिजनेस ट्रैवल रफ्तार पकड़ने का फायदा लेमनट्री होटल को होगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसके करीब 86 फीसदी रूम्‍स बिजनेस डेस्टिनेशंस पर हैं. कोविड19 से पहले कंपनी की ऑक्‍यूपेंसी 71.5 फीसदी थी. यानी, 4300 रूम्‍स में से रोजाना 3100 रूम्‍स बुक्‍ड थे. बिजनेस ट्रैवल में रिकवरी के बाद अप्रैल 2022 में ऑक्‍यूपेंसी बेहतर हुई है. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि FY22-24E के दौरान लेमनट्री का रेवेन्‍यू/एबिटडा 51%/84% फीसदी की सीएजीआर से बढ़कर 910 करोड़/450 करोड़ रुपये हो सकता है. वहीं, FY24 तक RoE बढ़कर 9.3 फीसदी होने का अनुमान है.

Lemon Tree: 1 साल में 48 फीसदी रिटर्न 

लेमनट्री का रिटर्न चार्ट देखें, तो बीते एक साल में अब तक करीब 48 फीसदी की तेजी शेयर में आ चुकी है. वहीं, इस साल अब तक शेयर में करीब 33 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. स्‍टॉक का 52 हफ्ते का हाई 71.45 और लो 36 रुपये रहा. वित्‍त वर्ष 2021 में लेमनट्री ने 1914 रूक्‍स के साथ 13 टॉडलर होटल्‍स ऑपरेट किए. इसमें से 37 फीसदी इसकी अपनी या लीज्‍ड रूम इन्‍वेंट्री थी. लेमनट्री मुंबई में 669 रूम्‍स का अपना सबसे बड़ा होटल मुंबई में बना रहा है. इसके वित्‍त वर्ष 2023 में शुरू होने की उम्‍मीद है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)