फेस्टिव सीजन से पहले बना लें स्टॉक शॉपिंग की लिस्ट; Trent, Titan समेत इन रिटेल शेयरों में मिल सकता है 21% तक रिटर्न
Stocks to buy: इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट (ICICI Direct Research) का कहना है कि दमदार वेडिंग/फेस्टिव सीजन और दो साल की बेहतर तिमाही (Q1FY23) के चलते लाइफस्टाइल रिटेलर्स की टॉपलाइन ग्रोथ मजबूत रही है. आगे मजबूत फेस्टिव सीजन से रिटेल स्टॉक्स को बूस्ट मिल सकता है.
Stocks to buy: अगले कुछ हफ्तों में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाले हैं. बाजार और निवेशकों को इस सीजन से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आपको दमदार रिटर्न के लिए अपने पोर्टफोलियो को भी मजबूत बनाना होगा. आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ-साथ लाइफस्टाइल रिटेल सेक्टर में भी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट (ICICI Direct Research) का कहना है कि दमदार वेडिंग/फेस्टिव सीजन और दो साल की बेहतर तिमाही (Q1FY23) के चलते लाइफस्टाइल रिटेलर्स की टॉपलाइन ग्रोथ मजबूत रही है. आगे फेस्टिव सीजन से रिटेल स्टॉक्स को और बूस्ट मिल सकता है.
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च का कहना है कि ज्यादातर अपैरल कंपनियों कीरेवेन्यू रिकवरी रेट Q1FY23 में सबसे ज्यादा (115-140%) थी. फेवरेबल बेस पर Q1FY23 में रिटेल सेक्टर की रेवेन्यू ग्रोथ 146 फीसदी (YoY) थी. इसमें तीन साल का CAGR 17 फीसदी रहा. रिटेल सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में 12-15% (YoY) का इजाफा किया था. हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी का प्राइस सेंसेटिव ऑडियंस यानी ग्राहकों पर असर देखा गया. वी-मार्ट और रिलैक्सो के वॉल्यूम में डी-ग्रोथ रही. मिड-प्रीमियम से प्रीमियम सेगमेंट (ABFRL, SSL) थोड़ा-बहुत बचे रहे.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनियों ने EOSS (एंड ऑफ सेल सीजन) को टाल दिया और पहली तिमाही (Q1FY23) में मजबूत डिमांड के चलते डिस्काउंट डे में कमी कर दी. रिटेल सेक्टर ने बेहतर कंज्यूमर सेंटीमेंट, नई खरीदारी और लाइफस्टाइल खर्चों में बढ़ोतरी के चलते लगातार मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. पिछले 2 साल ग्राहकों ने अपना कंजम्शन खर्च काफी कर दिया था.
लॉन्ग टर्म ग्रोथ के मौके
ICICI डायरेक्ट का कहना है कि आगे रिटेल सेक्टर में लॉन्ग टर्म ग्रोथ का मौका है. हमारा मानना है कि FY22-24E में कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ 26 फीसदी CAGR रह सकती है. इसमें कंपनियों को ओमनी चैनल (फिजिकल + लॉनलाइन) पर फोकस बढ़ाने और एक्सपेंशन से सपोर्ट मिलेगा. पिछले दो साल में रिटेल सेक्टर के स्टॉक्स की री-रेटिंग देखने को मिली. ट्रेंट, ऐवेन्यू सुपरमार्ट, टाइटन ने आउटपरफॉर्म किया. इन कंपनियों के तीन साल का स्टॉक रिटर्न देखें, तो ट्रेंट का 46 फीसदी, ऐवेन्यू सुपर मार्ट का 45 फीसदी और टाइटन का 35 फीसदी सीएजीआर रहा. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि भारत के रिटेल सेक्टर के लॉन्ग टर्म ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए रिटेल सेक्टर के लिए प्रीमियम वैल्युएशन बना रहेगा. ICICI डायरेक्ट ने ABFRL, Titan, Shoppers Stop और Trent को इस सेक्टर में टॉप पिक्स बताया है.
किस स्टॉक में क्या करें?
Aditya Birla Fashion & Retail (Buy)
टारगेट: 370
CMP: 325
रिटर्न: 14%
Trent Ltd (Buy)
टारगेट: 1665
CMP: 1379
रिटर्न: 21%
Titan Company
टारगेट: 3080
CMP: 2603
रिटर्न: 18%
Shoppers Stop (Buy)
टारगेट: 740
CMP: 672
रिटर्न: 10%
Avenue Supermarts (Hold)
टारगेट: 5050
CMP: 4386
रिटर्न: 15%
Kewal Kiran Clothing (Buy)
टारगेट: 500
CMP: 428
रिटर्न: 17%
(CMP: 9 सितंबर 2022, रिटर्न अनुमानित)
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)