2022 में 5G का दिखेगा दम! Bharti Airtel, Tata comm समेत इन टेलिकॉम शेयरों में मिल सकता है 38% तक का बंपर रिटर्न
Stocks Pick for 2022: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि 2022 में 5G को लेकर टेलिकॉम सेक्टर में बड़ी हलचल रहेगी. हालांकि, 5जी को लेकर एक सबसे बड़ी चुनौती 5G स्पेक्ट्रम की ऊंची कीमतें हैं.
Stocks to BUY: साल 2022 में भारती टेलिकाम सेक्टर में काफी हलचल दिखने वाली है. इनमें ट्रैफिक हाइक, 4G सर्विस का विस्तार और स्पेक्ट्रम प्राइस कटौती के बाद 5G ऑक्शन बड़े डेवलपमेंट होंगे. ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल टेलिकॉम सेक्टर के लिए डिजिटल सर्विसेज का बढ़ता दायरा, घटता प्राइस कॉम्पिटिशन और ARUP (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) में हो रहा इजाफा नए ट्रेंड्स रहेंगे. CLSA का कहना है कि निवेश थीम्स की बात करें तो, भारती एयरटेल, इंडस टॉवर, टाटा कम्युनिकेशंस, इंडस टावर, स्टरलाइट टेक में निवेश की सलाह है. इन शेयरों में निवेशकों को आगे 38 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
इन 4 फैक्टर्स से मिलेगी ग्रोथ
CLSA का कहना है कि 2022 इंडस्ट्री के लिए 'ईयर ऑफ 5G' होगा. इस साल ट्रैरिफ रेट्स में बढ़ोतरी, 4G सब्सक्राइबर्स में इजाफा, मोबाइल डेटा और रेवेन्यू ग्रोथ सेक्टर को बूस्ट देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, 46-60 फीसदी 4G सब्सक्राइबर हैं. वहीं, FY24CL तक 4G की पहुंच 83 फीसदी तक हो जाएगी. रेवेन्यू ग्रोथ की बात करें, तो FY21-24CL के दौरान यह करीब 13 फीसदी CAGR रह सकता है.
5G ऑक्शन में चैलेंज
CLSA का कहना है कि 2022 में 5G को लेकर टेलिकॉम सेक्टर में बड़ी हलचल रहेगी. स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद कई कंपनियां 5जी सर्विस शुरू करने की तैयारी में हैं. हालांकि, 5जी को लेकर एक सबसे बड़ी चुनौती 5G स्पेक्ट्रम की ऊंची कीमतें हैं.
टेलिकॉम सेक्टर के नए ट्रेंड और बड़े इवेंट
CLSA का कहना है कि एआरपीयू में इजाफा, घटता प्राइस वार और डिजिटल सर्विसेज की बढ़ती ग्रोथ खासकर ऐप्स और पार्टनशिप्स इस साल के नए ट्रेंड्स रहेंगे. वहीं, अगर बड़े इवेंट की बात करें, तो AGR बकाये पर फाइनल क्लियरिटी, 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शंस, रिलायंस जियो का संभावित आईपीओ (RJio IPO) और इंडस टॉवर्स में संभावित स्टेक बिक्री होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन स्टॉक्स में 40% तक का रिटर्न
Bharti Airtel: CLSA का कहना है कि सेक्टर के इन्वेस्टमेंट थीम्स की बात करें तो इसमें भारती एयरटेल पर खरीदारी (BUY on Bharti Airtel) की सलाह है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 863 से बढ़ाकर 910 रुपये प्रति शेयर किया है. शेयर का करंट प्राइस 705.40 रुपये है. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Vodafone Idea: विदेशी ब्रोकरेज ने वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. हालांकि, शेयर का टारगेट प्राइस 11 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया है. वोडाफोन आइडिया के शेयर का करंट प्राइस 15.10 रुपये है.
Indus Tower: CLSA ने इंडस टॉवर के शेयर पर पर खरीदारी (BUY on Indus Tower) की सलाह दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये कर दिया है. करंट प्राइस (261.50 रुपये) से निवेशकों को करीब 38 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Tata Communications: ब्रोकरेज फर्म ने टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications Limited) पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकार रखी है. शेयर का टारगेट प्राइस 1,570 रुपये से बढ़ाकर 1,660 रुपये कर दिया है. करंट प्राइस (1,467 रुपये) से निवेशकों को आगे करीब 13 फीसदी का मुनाफा शेयर में मिल सकता है.
Sterlite Tech: CLSA ने स्टरलाइट टेक्नोलॉजी पर खरीदारी (BUY on Sterlite Technologies) की सलाह दी है. हालांकि, शेयर का टारगेट प्राइस 393 रुपये से घटाकर 363 रुपये कर दिया है. अर्निंग्स अनुमान में कटौती के चलते ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस घटाया है. करंट प्राइस (274.50 रुपये) से निवेशकों को आगे करीब 32 फीसदी की दमदार कमाई हो सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)