लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 117 सीटों पर मतदान की शुरुआत के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.09 अंकों की मजबूती के साथ 38,771.27 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,612.95 पर खुला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स सुबह 11.00 बजे 73.24 अंकों की मजबूती के साथ 38,718.42 पर कारोबार करते देखा गया. इससे पहले सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 495.10 अंकों की गिरावट के साथ 38,645.18 पर और निफ्टी 158.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.94 अंकों की तेजी के साथ 39,158.22 पर खुला और 495.10 अंकों या 1.26 फीसदी गिरावट के साथ 38,645.18 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.22 के ऊपरी और 38,585.65 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें भारती एयरटेल (0.89 फीसदी), टीसीएस (0.88 फीसदी), इंफोसिस (0.59 फीसदी), एनटीपीसी (0.26 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.08 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (6.62 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.11 फीसदी), रिलायंस (2.76 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.54 फीसदी) और एचडीएफसी (2.44 फीसदी) प्रमुख रहे. 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 234.73 अंकों की गिरावट के साथ 15,147.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 216.93 अंकों की गिरावट के साथ 14,804.27 पर बंद हुआ.

जी बिजनेस लाइव TV देखें :

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,727.05 पर खुला और 158.35 अंकों या 1.35 फीसदी गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,727.05 के ऊपरी और 11,583.95 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) में तेजी रही.