Diwali Balipratipada पर आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार
दिवाली बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेंगे. BSE और NSE के साथ फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा
दिवाली बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेंगे. देश के प्रमुख एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में आज कारोबार नहीं होगा. इसके साथ ही फॉरेक्स मार्केट (Forex Market) और कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) भी बंद रहेंगे. बलिप्रतिपदा पर राजा बलि की पूजा होती है. राजा बलि को भगवान विष्णु से अमर होने का वरदान प्राप्त है. ऐसे में कहा जाता है कि इनकी पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
मुनाफावसूली से शेयर बाजार में 7 दिन से जारी तेजी थमी
इससे पहले शेयर बाजार में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई और बीएसई सेंसेक्स 288 अंक टूटकर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया. मंगलवार को FIIs ने कैश में 247 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने कैश में 873 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
सेंसेक्स शुरुआती तेजी को कायम नहीं रख सका और 288 अंक यानी 0.48% की गिरावट के साथ 59,543.96 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 60,081.24 अंक के हाई तक गया और 59,489.02 के निचले स्तर तक आया. निफ्टी 74.40 अंक यानी 0.42% की गिरावट के साथ 17,656.35 अंक पर बंद हुआ.
क्यों बाजार में आई गिरावट?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली कंपनियों और निजी बैंकों के शेयरों में गिरावट से घरेलू बाजार ने अपने शुरुआती गेन को गंवा दिया. उन्होंने कहा, यूरोपीय केंद्र बैंक द्वारा अपनी आगामी नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से बाजार का ध्यान केंद्रीय बैंक की घोषणाओं पर रहेगा. व्यापक बाजार में बीएसई का स्मॉलकैप 0.35% गिर गया जबकि मिडकैप 0.45% चढ़ा.
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च एनालिस्ट अजीत मिश्रा ने कहा, वैश्विक बाजार अभी भी कोई स्पष्ट रुझान नहीं दिखा रहे हैं और हाल में बैंकिंग शेयरों में भारी लिवाली ने बाजार की धारणा को समर्थन दिया है.
हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के मौके पर विशेष एक घंटे के मुहूर्त कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 524.51 अंक चढ़कर 59,831.66 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 154.45 अंक की तेजी के साथ 17,730.75 पर बंद हुआ था.