Stock in News: खबरों के दम पर इन सेक्टर्स और शेयर्स में दिखेगा एक्शन, बाजार के लिए ये हैं अहम ट्रिगर्स
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं. सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए. डाओ में 50 अंक और नैस्डेक में करीब 20 अंकों का दबाव दिखा. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में एक्शन देखने को मिलेगा.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं. चीन-US के बीच तनाव बढ़ने के डर से सोमवार को अमेरिका बाजार फिसल गए. सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए. डाओ में 50 अंक और नैस्डेक में करीब 20 अंकों का दबाव दिखा. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में एक्शन देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों नतीजे हुए जारी
ITC- कंपनी के नतीजे शानदार रहे. आय 40 फीसदी बढ़ी है. मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर आया है. मार्जिन भी सस्टेन किया है. वैल्यूम 25-26 फीसदी बढ़कर आते दिखे हैं.
एस्कॉर्ट्स कुबोटा- नतीजे अनुमान से कमजोर आए हैं. आय 20 फीसदी बढ़ी है. मुनाफा 20.5 फीसदी घटकर आया है.मार्जिन 14.2 फीसदी से घटकर 10 फीसदी पर आया है.
Max Financial- ग्रोथ अच्छी आई है. ग्रॉस प्रीमियम इनकम में 18 फीसदी उछाल है. मार्जिन 19.7 फीसदी से बढ़कर 21.1 फीसदी रहा.
थायरोकेयर- कंपनी के कमजोर नतीजे आए हैं. आय 22 फीसदी गिरकर आए हैं. मुनाफा 61 फीसदी गिरकर 21.7 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में बड़ा कट देखा गया है. मार्जिन 43.3 फीसदी से घटकर 28.1 फीसदी रहा.
त्रिवेणी टर्बाइन- कंपनी के नतीजे बेहतरीन रहे. कंपनी की आय 41 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 38 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 18.8 फीसदी से बढ़कर 19.4 फीसदी रहा.
Zomato- कंपनी के नतीजे बढ़िया रहे. घाटा 356.2 करोड़ रुपए से घटकर 185.7 करोड़ रुपए रहा. आय 844 करोड़ रुपए से बढ़कर 1413.9 करोड़ रुपए रही.
आज इन कंपनियों के नतीजे
सीमेंस, गुजरात गैस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, दीपक नाइट्राइट, इंडस टावर्स, वोल्टास के नतीजे आएंगे.
ऑटो स्टॉक्स पर नजर
TVS Motors, Eicher Motors, Maruti, Hero Motocorp के जुलाई के नतीजे बेहतर रहे हैं.
खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन
Ineos Styrolution- प्रोमोटर्स अपना हिस्सा शिवा परफॉर्मेंस को बेचेंगे.
NMDC- जुलाई में बिक्री 10 फीसदी घटकर 2.95 MT (YoY) रही.