Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटा पैसा लगाकर दमदार कमाई कर सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

TCS के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज इस शेयर के बायबैक की एक्सेप्टेंस रेश्यो आएगा. 

Gulf Oil Lubricants के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बायबैक आज से 7 अप्रैल तक खुला रहेगा. 

KPR Mill के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. इस शेयर का भी बायबैक आज से 7 अप्रैल तक खुला रहेगा. 

Atul Ltd के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. आज बायबैक के लिए कंपनी की बोर्ड बैठक है. 

Sagar Cements के शेयर पर नजर बनी रहेगी. शेयरों में फंड जुटाने के लिए बैठक है. 

Ruchi Soya के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. रुचि सोया का एफपीओ पहले दिन 12 फीसदी भरा है. 

Motherson Sumi के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी का बोइंग से ऑर्डर मिला है. 

MCX, BSE ltd के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. कमोडिटी इंडेक्स में ऑप्शन्स ट्रे़डिंग की मंजूरी मिल गई है. 

Eicher Motors के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. VE कमर्शियल व्हीकल ईवी के लिए अलग यूनिट बना सकती है. 

GR Infra के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. NHAI से मध्य प्रदेश के एक प्रोजेक्ट के लिए LOA मिला है. 

Exide Ind के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. पश्चिम बंगाल की फैसिलिटी में कमर्शियल उत्पादन शुरू हो गया है. 

Religare Ent के शेयर पर नजर रहेगी. कई बिजनेस सेगमेंट में विस्तार को मंजूरी मिल गई है. 

Tata Consumers Products के शेयर पर नजर रहेगी. 29 मार्च को बोर्ड बैठक है. विदेशी कंपनी को 1.5 फीसदी शेयर जारी करने पर विचार करेगी. 

Gulshan Poly के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. QIP के जरिए इश्यू के लिए 326.48 के भाव को मंजूरी मिल गई है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)