Stocks in News: शेयर बाजार में दमदार कमाई के कई मौके होते हैं. निवेशकों को कमाई करने के लिए बस सॉलिड शेयरों को ढूंढना जरूरी है. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

veranda learning solutions का आईपीओ आज से खुलेगा. ये आईपीओ 31 मार्च तक खुला रहेगा. 

Tata Consumer Production के शेयर पर नजर रहेगी. फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक है. 

Edelweiss के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड की बैठक है आज. 

Ruchi Soya के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. FPO 3.6 गुना भरकर बंद हुआ है. 

Uma Exports IPO पर नजर रहेगी. पहले दिन इश्यू 2.14 गुना भरा है. 

SBI Life के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कनाडा पेंशन फंड 55.8 लाख शेयर बेचेगा. 

Escorts के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. ओपन ऑफर खत्म हो गया है. 5.2 करोड़ शेयर का टेंडर जारी किया था. 

Tata Power के शेयर पर नजर बनी रहेगी. नई एनर्जी कंपनी में ब्लैकरॉक हिस्सा खरीद सकती है. 

Tata Group के सभी शेयरों पर नजर रहेगी. 5000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए टाटा संस अपने शेयर बेच सकती है. 

GR Infra के शेयर पर नजर बनी रहेगी. कंपनी को 907 और 837 करोड़ रुपए के 2 ऑर्डर मिले हैं.