ग्लोबल बाजारों से निगेटिव संकेत के बीच इन शेयरों पर रहेगा फोकस, इंट्राडे में ट्रेडर्स यहां रखें नजर
आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (4 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे हैं. पिछले सेशन में बाजार में दायरे वाले कारोबार में सुस्ती दिखाई दी थी. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
Westlife Foodworks- Announcements (PC) for Strategic food tech initiative at 11:30am
Mayur Uniquoters - Buyback to Close (Period; 29th August - 04th September, No of Shares:5 Lakh, Price: 800)
Record date:
Transport Corp- Buyback of 13.33 lakh shares at 1200/share via Tender offer
IPO:
ECOS (India) Mobility & Hospitality - IPO to List (Issue Price:334, Issue size: 601.2 cr, Entire is OFS, Subscription: 64.18x)
IPO Update
Bazaar Style Retail ~Final Update
Total 40.66x
Retail 9.12x
NII 59.43x
QIB 81.83x
Employees 35.36x
Gala Precision ~IPO to close today (Day 2 Update)
Total 52.17x
Retail 44.16x
NII 132.89x
QIB 5.06x
Emp 117.86x
खबरों वाले शेयर
General Insurance Corporation
OFS के जरिए सरकार कुल 6.8% हिस्सा बेचेगी
OFS साइज `4701 cr
5.95 Cr शेयर (3.39% हिस्सा) और ग्रीन शू के जरिए 5.95 Cr शेयर (3.39% हिस्सा) जारी होंगे
फ्लोर प्राइस `395/Sh, CMP से 6% डिस्काउंड
आज नॉन-रिटेलर और कल रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए OFS
सरकार की मौजूदा 85.8% हिस्सेदारी
OFS के बाद हिस्सेदारी घटकर 79% हो जायेगी
Defence stocks in focus
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
DAC से 10 खरीद प्रस्ताव को मंजूरी
DAC से ~1.45 Lk करोड़ के 10 प्रस्तावों को मंजूरी
DAC: Defence Acquisition Council
खरीद में 99% स्वदेशी कंटेंट शामिल होंगे
एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार खरीद को मंजूरी
ICG के लिए पेट्रोल वेसल, Dornier-228 एयरक्राफ्ट खरीद को मंजूरी
ICG: Indian Coast Guard
FRCVs की खरीद को DAC की मंजूरी
FRCVs: Future Ready Combat Vehicles
Indian Energy Exchange~August Business Update
Total Volume: 12040 MU, +36% (yoy)
RTM Volume: 3485 MU, +27% (yoy) (अब तक का सर्वाधिक मासिक वॉल्यूम)
DAM की कीमत 4.28/unit, -38% (yoy)
REC वॉल्यूम: 2116 MU, +737% (yoy)
MOIL LTD~August Business Update
कंपनी ने अगस्त में सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन दर्ज किया
अगस्त 2024 में 1.24 लाख टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन
अप्रैल से अगस्त 2024 तक प्रोडक्शन 7% बढ़कर 7.24 lakh टन
अप्रैल से अगस्त 2024 तक बिक्री 5.92 lakh टन
SUDARSHAN CHEMICAL INDUSTRIES (Reports)
कंपनी कोटिंग्स और पिगमेंट निर्माता HEUBACH GMBH की दौड़ में है और संभवतः सॉल्वेंसी एडमिनिस्ट्रेटर को बोली प्रस्तुत की है
AU Small Finance Bank
Small Finance Bank से यूनिवर्सल बैंक में voluntary transition के लिए आवेदन किया
transition की मंजूरी के लिए RBI में आवेदन किया
Max Estates (CMP:657.45)
कल QIP बंद हुआ
इशू प्राइस `597.50/शेयर तय (9.1% discount)
QIBs को 1.33 करोड़ शेयर जारी कर 800 करोड़ जुटाए
QIBS- Invesco funds, Nippon life Inda, Kotak Smallcap fund
Bulk/Block Deals
AU small finance bank
Seller
Westbridge AIF I sold 1.09cr shares(1.45%) at 676/share
Total Sell Size:736.8cr
Holdings Reduced to 0.3% from 1.75%
Medi Assist Services
Sellers
Promoter sold 95 lakh shares (13.51%) at 612/share
Total Sell Size: 611.4cr
Buyers
HDFC MF bought 31 lakh shares at 612/share
Smallcap world fund bought 21 lakh shares at 612/share
Morgan Stanley bought 16.3 lakh shares at 612/share
Aditya Birla MF bought 13.1 lakh shares at 612/share
Goldman Sachs bought 11.5 lakh shares at 612/share
ICICI Prud MF bought 8.2 lakh shares at 612/share
And 4 other institutions bought in total 1cr shares
Total buy size: 611.4cr
Exicom Tele Systems
Seller
Rare Enterprise sold 15.85 lakh shares (1.31%) at 349/share
Total Sell Size: 55.3cr