Stocks in News: ज़ी बिजनेस की टीम और बाजार के एक्सपर्ट्स आपके लिए हर दिन ऐसे शेयरों की पोटली लेकर आते हैं, जो भविष्य में आपकी मोटी कमाई करा सकती है. ऐसे में एक चैनल के तौर पर हमारा यही लक्ष्य रहता है कि आपके सामने ऐसे शेयर या स्टॉक रखे जाएं, जिसपर आप दांव खेलें तो आपको अच्छी रिटर्न मिल सके. कल यानी मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों के नतीजे आए, अब आज बाजार खुलने के बाद देखना होगा कि उन नतीजों का बाजार पर क्या असर पड़ेगा. क्या बेहतरीन नतीजों के चलते बाजार की चाल में और उछाल आएगा या मार्केट (share market) एक धीमी रफ्तार पर ट्रेड करेगा या किन शेयरों में आज ज्यादा हलचल रहेगी, इन्हीं सवालों के जवाब दे रहे हैं ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे, आइए जानते है...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरुण दुबे के मुताबिक, बाजार बंद होने के बाद सबसे पहले नतीजे Tata Consumer के आए, जो कि अच्छे रहे. वरुण के मुताबिक आय अनुमान से कम है लेकिन EBITA 400 करोड़ के आसपास आया है और मार्जिन 13.3 परसेंट है. हालांकि मुनाफा 200 करोड़ रुपए का है लेकिन अनुमान 225 करोड़ रुपए का था. अगर सेगमेंट के आधार पर बात करें तो कंपनी ने वॉल्यूम ग्रोथ बाकी कंपनियों के मुकाबले अच्छी बनाकर रखी है. 

इसके बाद दूसरे सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel के रिजल्ट अच्छे हैं. वरुण के मुताबिक पिछली तिमाही के मुकाबले, इस बार कंपनी की आय में 4.3 फीसदी की बढ़त हुई है और EBITA मार्जिन भी हमारे अनुमान से ज्यादा है, जो 49.1 फीसदी है. हालांकि कंपनी के कंसो मुनाफा में 62.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 

वरुण ने आगे बताया कि इसके अलावा Adani Enterprises के नतीजे भी अच्छे हैं. कंपनी ने इस तिमाही अच्छा रेवेन्यू बनाया है और EBITA मार्जिन भी 796 करोड़ रुपए है. इसके अलावा मुनाफा 271 करोड़ रुपए हुआ है. वरुण  के मुताबिक, इन तीन शेयरों के बाद Everest में भी आज हलचल देखने को मिल सकती है. इस बार Everest कंपनी के नंबर्स थोड़े कमजोर हैं, कंपनी का रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़ा है लेकिन मार्जिन पर दबाव है. इसके अलावा मुनाफे में भी गिरावट है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

वहीं आज जिस एक और शेयर पर नजर बनी रहेगी, वो है kalpataru power transmission. कंपनी की बिक्री तो बढ़ी है लेकिन मार्जिन में गिरावट आई है. इसके अलावा कंपनी के मुनाफे 77 परसेंट बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके बाद Dhampur Sugar पर भी आज नजरें बनाकर रखनी होगी. कल बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी के नतीजे आए थे और बिक्री में करीब 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. हालांकि मार्जिन में बढ़ोतरी हुई है. 

वरुण के मुताबिक, आज बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि आज SBI अपने रिजल्ट घोषित करेगा, जिसपर सबकी नजरें होंगी. इसके अलावा Titan भी आज अपने रिजल्ट पेश करेगा. इसके अलावा Bosch, HPCL और Apollo Tyres भी आज अपने नतीजे घोषित करेगा. इसके अलावा आज कैबिनेट की बैठक है और आज ही 4 IPO भी बाजार में आने वाले हैं. 

इन शेयरों पर भी बनी रहेगी नजर

  • GR Infra
  • J&K Bank
  • Dr Reddy's