Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां अच्छे शेयरों या स्टॉक्स (Stocks) में पैसा लगाया जाए, तो कम समय में भी मोटी कमाई की जा सकती है. हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर शेयर बाजार पर बुरी तरह से पड़ रहा है और कई दिनों से शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले उन शेयरों की लिस्ट देख लेनी चाहिए, जहां दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. ये वो शेयर हैं, जो खबरों के लिहाज से रिएक्ट करते हैं और खबरों की वजह से ही इन शेयरों में हलचल देखने को मिलती है. शेयर बाजार में खरीदारी से पहले खबरों वाले शेयरों (Stocks In News) की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Vodafone Idea के शेयर पर नजर बनी रहेगी. ये कंपनी एक बार फिर फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक करने वाली है. 

Wockhardt के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. राइट्स इश्यू पर आज बोर्ड बैठक है. 

Nifty 50 पर नजर रहेगी. आज से निवेशक NSE IFSC के जरिए विदेशी शेयरों को खरीद और बेच सकेंगे. 

Supreme Engineering Ltd के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. शेयर विभाजन की आज एक्स डेट है. 

Vedanta के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. तीसरे अंतरिम डिविडेंड को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. 10 मार्च को इसकी रिकॉर्ड डेट है. 

UPL Ltd के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 875 रुपए के भाव पर बायबैक का ऐलान किया है. कंपनी 1100 करोड़ रुपए का बायबैक करेगी. 

JSW Steel, JSPL जैसे स्टील शेयरों पर नजर बनी रहेगी. सरकार को 11 कोयला खदानों के लिए 26 बोलियां मिली हैं. 

ONGC के शेयर के लिए अहम खबर. रूस पर प्रतिबंध से ओएनजीसी विदेश पर तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

IFGL Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध से सप्लाई पर असर पड़ सकता है. 

Railway Stocks पर नजर बनी रहेगी. रेलवे में R&D को प्रमोट करने के लिए पॉलिसी जल्द लाई जाएगी.