Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. खबरों वाले शेयरों की वजह से ही बाजार में एक्शन देखने को मिलता है और बाजार में एक्शन के दम पर ही शेयर बाजार में पैसा लगाया जा सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव में अच्छे और दमदार शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की पूरी लिस्ट देख लें. खबरों वाले शेयर और ट्रिगर्स की वजह से ही मार्केट में एक्शन देखने को मिलता है. ज़ी बिजनेस के रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां पैसा लगाया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Nifty 50 पर नजर बनी रहेगी. आज 5 राज्यों के चुनाव नतीजे आएंगे. 

JSPL के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. अंतरिम डिविडेंड के लिए बोर्ड की बैठक है. 

EID Parry के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. 5.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट है. 

BCL Industries के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. 1:10 शेयर विभाजन की एक्स डेट है. 

L&T Fin के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. CCI से L&T AMC के अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है. 

Jindal Stainless (HISAR) के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. एयरोस्पेस में अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट मिला है. 

Arvind Ltd के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. अंकुर यूनिट में फिर से कामकाज शुरू हो गया है. 

Restaurants Brands Asia के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. BK इंडोनेशिया में हिस्सा खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 

Gufic Bio के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. कैंसर ट्रीटमेंट के लिए Selvax के साथ करार किया है. 

Camlin Fine Services के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. प्रोमोटर इनफिनिटी होल्डिंग ने 1 करोड़ शेयर खरीदे हैं.