Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटी कमाई कर सकता है. हालांकि इसके लिए सॉलिड स्टॉक्स में पैसा लगाना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले शेयर (Stocks in news) के बारे में जान लेना जरूरी है. ये शेयर खबरों के लिहाज से एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों की वजह से शेयर बाजार में दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अरग आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट कुशल गुप्ता निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां पैसा लगाया जा सकता है. बाजार खुलने से पहले ऐसे शेयरों की लिस्टे देख लीजिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Cadila Healthcare के शेयर पर नजर रहेगी. आज इस शेयर का नाम बदलकर जायडस हेल्थकेयर हो जाएगा. 

Sun TV, Metro Brands और NLC India के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी कंपनी. 

Tata Steel, JSW Steel, SAIL जैसे शेयरों पर नजर बनी रहेगी. स्टील मिलों ने कीमतें 2500 रुपए प्रति टन बढ़ाई गई है. 

HUL, Godrej Agrovet जैसे एग्री शेयरों पर फोकस रहेगा. पिछले 15 दिन में बढ़े खाद्य तेल के दाम. 

JK Cement के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बोर्ड से 5 साल में 600 रुपए करोड़ के निवेश को मंजूरी मिल गई है. 

ICICI Lombars, New India Assurance जैसे शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. 2.5 साल बाद थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम को बढ़ाया जाएगा.

Balkrishna Ind के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. भुज यूनिट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो गया है. 

Nazara Tech के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. Datawrkz को 25 करोड़ शेयर जारी करेगी. 2260 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर जारी किए जाएंगे. 

International Conveyors के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. प्रोमोटर्स ने 42674 शेयर खरीदे हैं.     

NCL Ltd के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. प्रोमोटर्स ने 17474 शेयर खरीदे हैं. 

Supreme Petro के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. प्रोमोटर ग्रुप ने 0.30 फीसदी हिस्सा खरीदा है.