Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

MCX ने मिले जुले नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय में बढ़त है और एबिटडा भी अच्छा आया है. मार्जिन भी बढ़े हैं लेकिन कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. 

Max Ventures के नतीजे अच्छे आए हैं. कंपनी की आय में 81 फीसदी का उछाल है और कंपनी एबिटडा लॉस से एबिटडा प्रॉफिट में आती दिखी है. 

Raymond के नतीजे भी अच्छे रहे. कंपनी के मुनाफे में 350 फीसदी की तेजी देखने को मिली और आय में 43 फीसदी का उछाल है. 

VIP Industries के नतीजे बहुत अच्छे आते दिखाई दिए हैं. आय में 47 फीसदी का उछाल है. वहीं कंपनी के मार्जिन और कामकाजी मुनाफे में भी तेजी है. 

Bhati Airtel, IOC, Abbott India, PI Industries, GMR Infra जैसे कंपनियों के तिमाही नतीजे आज आएंगे. 

LIC IPO की आज लिस्टिंग है. 2.95 गुना भरा था इश्यू. इसका प्राइस बैंड 949 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. 

IOC के शेयर पर नजर रहेगी. आज बोनस शेयर पर बोर्ड बैठक है. 

Nitin Spinners, Siyaram Silk के शेयर पर नजर रहेगी. महंगे कॉटन पर कपड़ा मंत्रालय में बैठक है. 

Paradeep Phosfacts IPO आज से खुलेगा और 19 मई तक खुला रहेगा. 

KEC International के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी को 1147 करोड़ के ऑर्डर्स मिले है. 

IRB Infra के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. अप्रैल को ग्रॉस टोल कलेक्शन 327 करोड़ रुपए हुआ है.