Stock in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां एक दिन में भी मोटा पैसा कमाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए सॉलिड और दमदार शेयरों में पैसा लगाना जरूरी है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं या पैसा लगाना चाहते हैं तो खबरों वाले शेयरों की लिस्ट पहले देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जो खबरों के दम पर दौड़ लगा सकते हैं और निवेशकों को मोटी कमाई करा सकते हैं. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां इंट्राडे या लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में किन शेयरों में दम देखने को मिलेगा या कौन से शानदार दौड़ लगा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Godrej Cons और ITC के शेयरों पर नजर बनी रहेगी. NCDEX पर कैस्टर ऑयल का कारोबार शुरू होगा. 

Dhampur Sugar के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. फाइनल डिविडेंड के लिए बोर्ड बैठक करने वाले हैं. 

BSE Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 2:1 बोनस शेयर की एक्स डेट है. 

GAIL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 5 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट है. 

Maruti Suzuki के शेयर पर नजर बनी रहेगी. सुजुकी का गुजरात में 10,455 करोड़ निवेश का करार है. 

Ruchi Soya के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 24 मार्च को रुचि सोया का एफपीओ खुलेगा. एफपीओ का प्राइस बैंड 615-650 रुपए का है. 

Sugar Stocks पर खासा फोकस रहेगा. शुगर इंडस्ट्री पर नितिन गडकरी का बयान है. चीनी उत्पादन घटाना और एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने पर ज्यादा फोकस है. 

GSPL के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने 0.128 फीसदी हिस्सा खरीदा है. 

Strides Pharma के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. Akston Bioscience का Biolexis के साथ करार हुआ है. 

NBCC के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. मालदीव में 320 करोड़ का ऑर्डर मिला है. लद्दाख में 500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.