Stocks in News: खबरों के दम पर Ambuja cem, ACC, Hind Zinc और Spicejet में दिखेगा एक्शन, जानिए आज के लिए अहम ट्रिगर्स
Stocks in News: शेयर बाजार की नजर US फेड मिनट्स, RBI MPC मिनट्स और सुबह होने वाली CCEA मीटिंग पर भी रहेगी.
Stocks in News: दुनियाभर के शेयर बाजारों में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजारों से लेकर एशियाई मार्केट तक सभी लाल निशान में नजर आ रहे. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच अगर आप कमाई वाली स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो आज खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इनमें Visaka Ind, ShreeOswal Seeds, Ambuja cements, ACC, HINDUSTAN ZINC, Spicejet, BHARAT ELECTRONICS, शामिल हैं. इसके अलावा बाजार की नजर RBI MPC मिनट्स और सुबह होने वाली CCEA मीटिंग पर भी रहेगी.
शेयर बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
- Results: Mahindra CIE Automotive
- RBI MPC Meeting Minutes
- 10:30 बजे कैबिनेट, CCEA की बैठक
- Visaka Industries-बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर विचार
- ShreeOswal Seeds and Chemicals- NSE मेनबोर्ड प्लेफॉर्म पर आएगा.
- S&P BSE 100 ESG Index से बाहर होगा अंबुजा सीमेंट और ACC
- वित्त मंत्री आज सरकारी बैंकों और 4 बड़े प्राइवेट बैंकों के हेड से मिलेंगी. MSMEs के लिए ECLGS पर मीटिंग होगी
Ex-Date:
- Bosch -Interim Dividend Rs 200
- Balrampur Chini Mills- Interim Dividend Rs 2.5
- IRCTC- Interim Dividend Rs 3.5
- Torrent Power- Dividend Rs 22 ( Interim Dividend Rs 9 + Special Dividend Rs 13)
- Oil India-Interim Dividend Rs 10
- Cochin Shipyard- Interim Dividend Rs 7
- IRB Infrastructure Developers- Stock Split From Rs 10 to Rs 1
फोकस में टेक्सटाइल कंपनियां
सरकार ने कॉटन बेल्स के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर को मंजूरी दी
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
ज़ी बिज़नेस ने 31 जनवरी को दिखाई थी खबर
FMCG में दिखेगा एक्शन
गेहूं, आटा की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार बाजार में 20 लाख टन अतिरिक्त गेहूं जारी करेगी
गेहूं, आटा की कीमतों में कमी को लेकर सरकार का प्रयास
OMSS (D) के जरिए 20 लाख टन अतिरिक्त गेहूं जारी करेगी FCI
बुधवार को होगा गेहूं का ऑक्शन
कीमतें बढ़ीं तो स्टॉक लिमिट पर भी विचार कर सकती है सरकार
सीमेंट इंडस्ट्री के लिए अच्छी ख़बर
घटेगी ट्रांसपोर्टेशन लागत, रेलवे बनाएगा डेडीकेटेड सीमेंट कॉरिडोर
छोटी यानी 500km से कम दूरी के फ्रेट की समीक्षा होगी
इंडस्ट्री के साथ लॉन्ग टर्म करार कर मालभाड़ा घटाएगी रेलवे
इंडस्ट्री के साथ चर्चा में 4 क्लस्टर चिन्हित
ईस्ट, सेंट्रल, सदर्न और राजस्थान क्लस्टर के लिए कॉरिडोर
BHARAT ELECTRONICS LTD
AMCA प्रोग्रामके लिए ADA, DRDO के साथ करार
एयरोइंडिया 2023 के 'बंधन' कार्यक्रम में MoU किया गया
एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 5वीं Generation की मल्टीरोल, ऑल वेदर फाइटर एयर क्राफ् डिजाइन है
BEL और ADO दोनों मिलकर AMCA से जुड़े डिजाइन, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन पर अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे और सहयोग करेंगे.
HINDUSTAN ZINC LTD
NCLT की जयपुर बेंच के आदेश पर 29 मार्च को शेयरहोल्डर्स की बैठक
कंपनी और शेयरहोल्डर्स के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट पर होगी बैठक
Spicejet
24 फरवरी को पूंजी जटाने के लिए बैठक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें