Stocks in News: बुधवार को ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजार 4 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए हैं. डाओ जोंस में लगातार पांचवें दिन तेजी रही और यह 240 अंक बढ़कर बंद हुआ. हालांकि, नैस्डैक सपाट बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GAIL- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा.

Delhivery- एंकर निवेशकों का लॉक-इन  पीरियड खत्म होगा.

Venus Pipes- एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म होगा.

आज एक्स डिविडेंड

Albemic Pharma- अंतरिम डिविडेंड 10 रुपये का

Concor- अंतरिम डिविडेंड 2 रुपये का

REC- 1:3 बोनस इश्यू की एक्स-डेट

Syrma SGS tech IPO-

Syrma SGS tech IPO अब तक कुल 92 फीसदी भरा.

MGL- महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दाम घटाए हैं. सीएनजी के दाम 6 रुपये और पीएनजी के दाम 4 रुपये घटाए हैं.

 

Techno Elec- FGD के लिए 1455 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम से ऑर्डर मिला.

Bharat Gas- 19 अगस्त से बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक.

Sanghi Ind- प्रोमोटर्स ने 40 लाख शेयर खरीदे. प्रोमोटर ने Flarezeal solutions LLP ने शेयर खरीदे.

HDFC AMC- ARBDN इन्वेस्टमेंट ने 5.6% हिस्सा बेचा.