Stocks in News: SP Apparels, ACC और M&M समेत इन शेयरों में होगी कमाई, देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में आज सुस्ती है. फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजार सहमे हैं. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में आज सुस्ती है. फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजार सहमे हैं. डाओ जोंस 300 अंक तो नैस्डैक 100 अंकों से ज्यादा टूटा है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Harsha Enigneers IPO- हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल के शेयरों का आज अलॉटमेंट है.
ButterFly Gandhimati- OFS आज रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुलेगा. फ्लोर प्राइस 1370 रुपये प्रति शेयर है.
SP Apparels- बायबैक पर बोर्ड की बैठक है.
Tamilnad Mercantile Bank- T2T सेगमें से रोलिंग सेगमेंट में ट्रांसफर होगा.
कैबिनेट की 10.30 बैठक है.
eClerx Services- 1:2 बोनस इश्यू की एक्स-डेट.
खबरों वाले शेयर
Ambuja Cement- प्रोमोटर्स ने 15 सितंबर को 63.15% हिस्सा गिरवी रखा.
ACC- प्रोमोटर ने 15 सितंबर को 56.69% हिस्सा गिरवी रखा.
Cental Bank of India- रिजर्व बैंक के PCA फ्रेमवर्क से बैंक बाहर निकल गया है. बैंक से पाबंदियां हट गई हैं.
AB Fashion- Caladium इन्वेस्टमेंट को 1.02 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं.
M&M- स्वराज इंजिन्स में 17.41% हिस्सेदारी खरीदेगी M&M. ये हिस्सेदारी 1400 रुपये के भाव पर खरीदी जाएगी.
SpiceJet- 80 पायलटों को बिना वेतन तीन महीने की छुट्टी पर भेजा.
NBCC- अगस्त महीने में 274.77 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले.
Gateway Distriparks- HDFC MF (PAC) ने 5 लाख शेयर खरीदे.
Mangalam Cement- प्रोमोटर्स पिलानी इन्वेस्टमेंट ने 4 लाख शेयर खरीदे.