Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. Dow Jones में 377 अंकों की मजबूती आई तो नैस्डैक 250 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुा. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

खबरों वाले शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त के CPI का डेटा आज आएगा. इसके साथ ही जुलाई महीने का इंस्ट्रियल प्रोडक्शन का डेटा भी आएगा.

Ramkrishna Forgings- फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक है.

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ अलॉटमेंट होगा.

Shanghai Comp- चीन, हांगकांग के बाजारों में आज छुट्टी है.

GAIL- पेट्रोलियम मंत्रालय का बयान आया है, रूस के Gazprom से गैस सप्लाई पर बातचीत जारी है.

 

PVR- ब्रह्मास्त्र का 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन हुआ है.

Inox- NCLT मुंबई में 12 अक्टूबर को इक्विटी शेयरहोल्डर्स की बैठक है.