Stocks in News: आज इन शेयरों में खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन, निवेशकों की रहेगी नजर
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है. SGX निफ्टी, डाओ फ्यूचर्स और जापान का बाजार सपाट है. वहीं यूरोप में तीनों इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बाजार के लिए आज ये रहेंगे अहम ट्रिगर्स?
ACC के शेयर में आज हलचल दिखेगी. पहली तिमाही में कंपनी का नतीजा कमजोर रहा है. हालांकि, कंपनी की आय बढ़ी है.
L&T इंफोटेक पर भी आज निवेशकों की नजर रहेगी. कंपनी का नतीजा बढ़िया रहा है.
Angel one के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी के नतीजे बढ़िया आए हैं. आय में 45 फीसदी की बढ़ोतरी आई है.
Tata Alexi के नतीजे भी बेहतर आए हैं. कंपनी का मुनाफा 3.4 फीसदी बढ़ा है. इस पर भी नजर रहेगी.
Tata Steel पर भी नजर रहेगी. पहली तिमाही में कंपनी का नतीजा कमजोर रहा है. आय 15 फीसदी बढ़ी है.
आज इन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर
आज Federal Bank, JSPL, LTTS, Oberoi Realty जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. वहीं, Aditya Birla Money, Just Dial के नतीज जारी होंगे.
Vodafoe Idea पर आज खास फोकस रहेगा. प्रोमोटर्स को शेयर जारी करने पर EGM होगी.
MRPL में मिनिमम शेयरहोल्डिंग के लिए बोर्ड बैठक होगी.
NCDEX पर आज से मसालों में ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू होगी. घरेलू कागज उद्योग के लिए आज से PIMS शुरू हो जाएगा. ऐसे में पेपर स्टॉक्स पर नजर रहेगी.
Marksans Pharma पर नजर रखनी होगी. आज से इसमें बायबैक शुरू हो जाएगा. बायबैक 60 रुपये प्रति शेयर पर होगा.
Zydus, UTI AMC, Lakshmi Machine पर नजर रहेगी. आज डिविडेंड की एक्स डेट है.
BirlaSoft Tech शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट है. बायबैक प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर है.