Stocks in News: आज खबरों के दम पर इन शेयरों में रहेगा एक्शन, निवेशकों की रहेगी नजर
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में शानदार तेजी दर्ज की गई है. डाओ जोंस में 600 अंकों से ज्याका उछाल आया है. एसजीएक्स निफ्टी भी हरे निशान में है. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
आज इन कंपनियों के नतीजे
आज Alaok Industreis, Bank of Maharashtra के नतीजे आएंगे. इसके अलावा, BEPL, हैडलबर्ग सीमेंट, नैल्को के नतीजे आएंगे.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
HDFC बैंक के नतीजे कमजोर रहे. मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 9196 करोड़ रुपये रहा.
L&T टेक के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. मुनाफे में 4.6 फीसदी बढ़ोतरी रही.
ओबेरॉय रियल्टी के नतीजे बेहतर रहे. मुनाफा 400 फीसदी बढ़कर रहा.
JSP के नतीजे कमजोर रहे हैं. हालांकि आय 24 फीसदी बढ़ी है
BEL का नतीज अच्छा रहा, आय 90 फीसदी बढ़ी है.
खबरों के दम पर कहां-कहां दिखे एक्शन
कैश के दम पर Alok Industries, Bhansali Egn, Bank of Maharashtra हैडलबर्ग सीमेंट के नतीज आएंगे.
एविएशन स्टॉक पर नजर- एयरलाइन्स को राहत, OMCs ने घटाए हवाई ईंधन के दाम, घटी दरें शनिवार से लागू, ATF की कीमतों में 2.2% की कमी की गयी.
Quick Heal Technology- 21 जुलाई को नतीजों के साथ-साथ कंपनी का बोर्ड बायबैक के नतीजों पर भी विचार करेगा.
Maharashtra Seamless- कंपनी को गैस पाइप्स के लिए 130 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Kolte Patil- कंपनी का Q1 में सेल्स वैल्यू 79 फीसदी बढ़करक 445 करोड़ रुपये (YOY). पहली तिमाही में सेल्स वॉल्यूम 53 फीसदी बढ़कर 0.61 फीसदी वर्ग फीट.