Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में सुस्ती दिख रही है.टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली से अमेरिकी बाजार फिसले. डाओ दिन की ऊंचाई से 100 अंक फिसलकर सपाट और नैस्डैक 150 अंक गिरकर बंद हुआ. SGX निफ्टी हल्की नरमी के साथ 17500 के पास ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई करीब 150 अंक फिसला. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज स्टॉक मार्केट (Stock Marekt) में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

आज इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ़्टी में आज हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर, कोल इंडिया और आयशर मोटर्स जारी करेंगी नतीजे... वायदा में SAIL, IRCTC, कमिंस, ग्लेनमार्क फार्मा और पिडिलाइट समेत 11 कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर.

इन कंपनियों के नतीजे जारी

Bharti Airtel- कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. आय में 4.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. मुनाफा 20 फीसदी घटकर 1607 करोड़ रुपये रहा. हालांकि ARPU 178 रुपये से बढ़कर 183 रुपये रहा. मार्जिन में हल्की गिरावट रही.

सिटी यूनियन बैंक- बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. NIM में 17 फीसदी का उछाल देखने को मिला. मुनाफे में भी 30 फीसदी का उछाल आया है. GNPA 4.7 फीसदी गिरकर 4.65 फीसदी रहा.

ABB India- आय 44 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 99.7 फीसदी चढ़कर 140.3 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 6.1 फीसदी से बढ़कर 9.7 फीसदी रहा.

संवर्ध मदरसन- कंपनी के नतीजे मिलेजुले हैं. आय 9 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 51.4 फीसदी घटकर 141 करोड़ रुपये रहा. 16 अगस्त को बोर्ड बैठक में बोनस शेयर परविचार होगा.

Tata Chemicals- नतीजे बेहतर आए हैं. आय 34 फीसदी बढ़कर आई है. मुनमाफा 104 फीसदी उछलकर 589 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 20 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी रही.

नाल्को- अनुमान से कमजोर नतीजे रहे. मार्जिन बिना बदलाव के 23 फीसदी पर बरकरार.

GNFC- कंपनी के नतीजे बढ़िया रहे. आय 94 फीसदी बढ़ी है. मुनाफा 137 फीसदी चढ़कर 569 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन सपाट रहा.

IGL- आईजीएल की आय लगभग 33 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 16.4 फीसदी बढ़कर 420.9 करोड़ रुपये रहा.

 

खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन

Granules India- बोर्ड से 63 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी. 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक को मंजूरी. मौजूदा भाव से 27 फीसदी प्रीमियम पर है. 23 अगस्त को बायबैक की रिकॉर्ड डेट फिक्स.

eClerx Services- हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने को मंजूरी मिली.

JSW Steel- जुलाई में क्रूड स्टील उत्पादन बढ़कर 15.69 लाख टन रहा.

SpiceJet- लोन को किसी भी बैंक ने हाई रिस्क पर नहीं रखा.

RateGain Travel- एयरलाइन ट्रैवेलर फोरकास्ट सॉल्यूशंस लॉन्च किया.

Indian Hume Pipe- MP जल निगम से 258.19 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Bridge Ent- कंपनी चेन्नई और बेंगलुरु में प्राइम लैंड डेवलप करेगी.