Best Stock: कमाई वाला शेयर- एक्सपर्ट ने बताया क्यों दौड़ेगा ये Stock, आपके लिए भी पैसा बनाने का मौका
Stocks to Buy: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बातचीत में स्टॉक मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने Udaipur Cement में निवेश की सलाह दी.
Stocks to Buy: 'जैन साहब के जेम्स' शो के गुरुवार (29 जुलाई, 2021) के एपिसोड में, स्टॉक मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बात करते हुए निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए एक और दमदार स्टॉक रिकमेंड किया है. जिसमें खरीदारी करने इन्वेस्टर्स अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां
आज के GEMS
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बातचीत में संदीप जैन ने कहा कि Udaipur Cement एक बहुत अच्छी कंपनी है. इसका पुराना नाम है जेके उदयपुर उद्योग. ये सीमेंट का Leading मैन्युफैक्चरर है और इसका ऑफिस जयपुर में रजिस्टर्ड है. पिछले कुछ सालों से इसके निगेटिव रिजल्ट आ रहे थे लेकिन पिछले 2-3 सालों में उदयपुर सीमेंट बहुत अच्छा प्रदर्शन करने लगी है. इसका प्रमोटर जेके लक्ष्मी सीमेंट है और कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 72 फीसदी है.
अच्छा प्रदर्शन कर रही उदयपुर सीमेंट
Udaipur Cement Works Limited का PE मल्टीपल 16 है. कंपनी की रिटर्न ऑन कैपिटल इम्प्लॉइड (ROCE) 16-17 के आसपास है वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 31-32 फीसदी है. पिछले 3 साल में इसे 49 फीसदी जबकि 5 साल में 62 फीसदी मुनाफा हुआ है. वहीं इसका ओपियम लेवल 20 फीसदी के आसपास है जिसे बहुत अच्छा कहा जा सकता है. इसकी क्षमता करीब पौने 2 मिलियन टन की है. इनका एक ब्रांड Platinum heavy duty cement है, वो भी काफी अच्छी और चर्चित ब्रांड है. यह भी पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कंपनी का जून का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है.
स्टॉक के बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद
पिछले जून में उदयपुर सीमेंट का 6 करोड़ का रुपये का PAT (Profit After Tax) था वहीं इस जून में यह बढ़कर 17 करोड़ रुपये हो गया. पिछले मार्च में सिर्फ 2 करोड़ का घाटा था. जबकि मार्च 2021 में 22 करोड़ का प्रॉफिट हुआ. नेट प्रॉफिट की बात करें तो TTM (trailing twelve months) बेसिस पर यह 66 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाती हो जो कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा है. संदीप जैन ने कहा कि इस लेवल्स पर इसमें जरूर खरीदारी करनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जाहिर कि की ये स्टॉक बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा.
खरीदारी की राय
करंट शेयर प्राइस- 40.90
टारगेट शेयर प्राइस-50
Zee Business Hindi Live यहां देखें