अगर करना चाहते हैं मोटी कमाई, तो सिर्फ 50 रुपए का शेयर बनाएगा आपको मालामाल
शेयर बाजार (Share market) में पैसा लगाकर आप कुछ ही समय में अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं. कुशल गुप्ता के मुताबिक निवेकशकों को इस समय वेलस्पन इंडिया (Welspun India) में पैसा लगाना चाहिए.
क्या आप अपनी कम कमाई से परेशान हैं. अगर हां तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे शेयर बाजार (Share market) में पैसा लगाकर आप कुछ ही समय में अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं. कुशल गुप्ता के मुताबिक निवेकशकों को इस समय वेलस्पन इंडिया (Welspun India) में पैसा लगाना चाहिए. यह शेयर मिडिल क्लास और कम आय वाले लोगों के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस समय बाजार में एक शेयर का दाम 55.50 रुपए है. तो इस शेयर को कोई भी आसानी से खरीद सकता है.
वेलस्पन इंडिया में करें निवेश
वेलस्पन इंडिया टेक्सटाइल मेंकिंग कंपनी है. कुशल गुप्ता के मुताबिक इस शेयर में कई ऐसे फैक्टर हैं, जिसको देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है. वेलस्पन इंडिया के मार्केट कैप की बात करें तो वेलस्पन ग्रुप में इसका मार्केट कैप सबसे ज्यादा है.
कंपनी को कोर्ट से मिली मंजूरी
28 अक्टूबर को ट्रायल कोर्ट से सेटेलमेंट को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि कंपनी पर साल 2016-17 में कॉटन लेबलिंग और गलत मार्केटिंग करने का आरोप लगा था, जिसको कोर्ट से मंजूरी मिल गई है. पहले के समय में यह कंपनी के लिए एक निगेटिव प्वॉइंट था, लेकिन मंजूरी मिलने के बाद यह कंपनी के लिए फायदे का सौदा हो गया है.
फ्लोरिंग मटेरियल कंपनी ने रखा कदम
कंपनी ने हाल ही में फ्लोरिंग मटेरियल सेगमेंट में कदम रखा है. इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने की संभावना है. अगर जल्द ही कंपनी इसका प्रोडक्शन शुरू कर देती है तो आने वाले 3 साल में कंपनी को 22,00 करोड़ की आय संभव है.
कंपनी का मुनाफा बढ़ने की है संभावना
आगे आने वाले वित्त वर्ष 2021 तक कंपनी की घरेलू आय का हिस्सा 6 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी तक होनी की उम्मीद है. साथ ही आने वाले 3 साल में कंपनी का काफी कर्ज कम होने की संभवाना है. फिलहाल इस समय वेलस्पन इंडिया ने अगले 3 में पूरी तरह कर्जमुक्त होने का लक्ष्य है. साथ ही कंपनी का आय में भारी इजाफा होने की संभावना है. कंपनी का क्लाइंट पोर्टफोलियो भी काफी मजबूत नजर आ रहा है.
निवेशक कर सकते हैं निवेश
इन सभी फैक्टर को अगर देखें तो आने वाले समय में वेलस्पन इंडिया के शेयरों में काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिल रहा है. निवेशक इस शेयर में निवेश कर सकते हैं.