Stock Market Closing Highlights: मंथली एक्सपायरी पर बाजार ने दिखाई मजबूती, निफ्टी 23,300 के करीब बंद; Tata Motors रहा आज का एक्सीडेंट
Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार के दिन मंथली एक्सपायरी पर लगातार तीसरे दिन तेजी दिख रही है. सेंसेक्स इंट्राडे में 300 अंकों की बढ़त पर गया था. निफ्टी भी 23,250 के आसपास चल रहा था.
![Stock Market Closing Highlights: मंथली एक्सपायरी पर बाजार ने दिखाई मजबूती, निफ्टी 23,300 के करीब बंद; Tata Motors रहा आज का एक्सीडेंट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/30/209403-stock-bull-bear-blue1200x900.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार के दिन मंथली एक्सपायरी पर लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी और बाजार ने पूरी मजबूती दिखाने की कोशिश की. सेंसेक्स इंट्राडे में 300 अंकों की बढ़त पर गया था. निफ्टी भी 23,250 के आसपास चल रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की गिरावट थी. फिर क्लोजिंग में निफ्टी 86 अंक चढ़कर 23,249 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 226 अंक चढ़कर 76,759 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 146 अंक चढ़कर 49,311 पर बंद हुआ. निफ्टी पर NIFTY CPSE और NIFTY REALTY में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, NIFTY IT और NIFTY MEDIA गिरावट पर रहे.
Nifty Midcap 100 39.30 अंकों की तेजी के साथ 52759 पर बंद हुआ. Nifty Smallcap 100 49 अंकों की तेजी के साथ 16584 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर BEL +4%, POWERGRID +3%, HERO MOTOCORP +3% और BHARTI AIRTEL +2.5% की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, Tata Motors आज का एक्सीडेंट रहा. इसमें 7% की गिरावट आई. इसके अलावा ITC Hotels, Adani Enterprises, Adani Enterprises, Shriram Finance, Bajaj Finance भी निफ्टी के टॉप लूजर्स में रहे.
तिमाही नतीजों के चलते VOLTAS -14% और TATA MOTORS -7% गिरे थे. वहीं, HITACHI ENERGY +20% और STRIDES PHARMA +8% की तेजी आई थी. BSE Sensex पर ARCHEAN CHEMICAL +10%, SRF +6%, NETWEB TECH +6% और GRANULES INDIA +5.5% की तेजी के साथ टॉप गेनर्स थे. सेंसेक्स पर CAMS -8%, WELSPUN LIVING -7%, ABB -6.5% और ORACLE FIN -5.5% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स थे.
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई और ये लाल से हरे निशान के बीच झूलते नजर आए. ओपनिंग में सेंसेक्स 84 अंकों की गिरावट के साथ 76,448 के लेवल पर चल रहा था. निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 23,153 के लेवल पर था. बैंक निफ्टी 89 अंको के नुकसान के साथ 49,076 के लेवल पर था. मिडकैप इंडेक्स 155 अंकों की तेजी के साथ 52,874 के लेवल पर था. आईटी और ऑटो इंडेक्स पर दबाव था. रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी थी.
निफ्टी पर Tata Motors, Wipro, Infosys, ICICI Bank, Shriram Finance में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी. Tata Motors तो अनुमान से कमजोर नतीजों के चलते करीब 8% तक गिरा हुआ था और 695 के लेवल पर आ गया था. वहीं, Bajaj Finance करीब 4% की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर था. Bajaj Finserv, Hindalco, IndusInd Bank, NTPC टॉप गेनर्स थे.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की बाजार पर राय
- निफ्टी पर 23000-23150 मजबूत सपोर्ट, 23300-23425 ऊपरी रेंज
- बैंक निफ्टी पर 48850-49000 मजबूत सपोर्ट, 49450-49650 ऊपरी रेंज
- निफ्टी 23350, बैंक निफ्टी 49550 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी तेजी
- इंट्राडे में निफ्टी 23100, बैंक निफ्टी 49000 के टूटने पर ही देगा कमजोरी का संकेत
- निफ्टी 22950, बैंक निफ्टी 48350 के नीचे बंद होने पर तेजी की पोजीशन कम करें
- आज PSU शेयरों में अच्छी तेजी
- मिडकैप फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी
ग्लोबल बाजार अपडेट
सुबह ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत भी हैं. गिफ्ट निफ्टी सपाट था और प्री-ओपनिंग में बाजार के फ्लैट खुलने के संकेत मिल रहे थे. कल अमेरिकी फेड ने लगातार तीन रेट कट के बाद इस बार अनुमान के मुताबिक ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखीं. फेड चीफ जेरोम पॉवेल ने कहा- महंगाई अभी भी लक्ष्य के ऊपर है तो रेट कट की कोई जल्दबाजी नहीं है. फेड पॉलिसी के बाद अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. डाओ करीब डेढ़ सौ अंक कमजोर तो नैस्डैक 150 अंकों की रिकवरी के बाद 100 अंक नीचे हुआ बंद हुआ. GIFT निफ्टी 23150 के नीचे सपाट था. डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर तो निक्केई सुस्त था. चीन, सिंगापुर और हांग कांग के बाजारों में आज भी छुट्टी है
कमोडिटी बाजार अपडेट
घरेलू बाजार में गोल्ड ने 80730 रुपए का नया ऑलटाइम हाई छुआ तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 2800 डॉलर के पास सपाट है. चांदी ढाई परसेंट उछलकर साढ़े एकतीस डॉलर के ऊपर तो घरेलू बाजार में 800 रुपए चढ़कर 91900 पर बंद हुई. कच्चा तेल 76 डॉलर के पास सपाट था.
Q3 Results Updates
Bajaj Finance और SRF ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए, तो Tata Motors का प्रदर्शन हर पैमाने पर कमजोर था. Voltas और Jindal Stainless ने भी निराश किया. आज निफ्टी में L&T, Bajaj Finserv, Adani Enterprises, Adani Ports, BEL और Tata Consumer के नतीजे आएंगे तो F&O वाले 14 नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:52 PM IST