बंबई शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 34,000 के नीचे लुढ़क गया था और निफ्टी ने 10,206 तक गोता लगाया. शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी मजबूत हुआ है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने मंगलवार सुबह 10 बजे कमबैक किया और तब 26 अंकों की बढ़त के साथ 34093.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक बढ़कर 10,260.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

पीएसयू बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,032 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. टाटा मोटर्स के शेयर शुरू में 2.94 प्रतिशत मजबूत हुआ.

सोमवार को 700 अंक चढ़ा था बाजार

सोमवार को सेंसेक्स में जोरदार बढ़त दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 700 अंक बढ़ कर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी लगभग 220 अंक बढ़कर 10250 प्वाइंट पर पहुंच गया था, जबकि सेंसेक्स 34,155 तक पहुंचा था. अंत में निफ्टी 10,250 के पास बंद हुआ था और सेंसेक्स 34,000 के पार बंद हुआ.

बैंक इंडेक्स में 8 फीसदी की बढ़त देखी गई. पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार कमजोरी बनी हुई थी. भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक व एक्सिस बैंक में जोरदार तेजी देखी गई थी.

(इनपुट एजेंसी से)